Logo
OPPO Reno 13 Series: ओप्पो ने गुरुवार (9 जनवरी) को भारतीय बाजार में अपने नए- Reno 13 और Reno13 Pro को लॉन्च किए। ये दोनों फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है।

OPPO Reno 13 Series: ओप्पो ने आखिरकार आज यानी 9 जनवरी को भारत में Reno13 और Reno13 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिए। Reno13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है और प्रो मॉडल में 6.83 इंच की क्वाड कर्व्ड स्क्रीन है, दोनों में 3840Hz PWM डिमिंग के साथ 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED पैनल है।

ये फोन नए मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 SoC द्वारा संचालित हैं जिसमें बिल्ट-इन NPU, 12GB तक रैम है और प्रो मॉडल में 4791mm² VC कूलिंग एरिया है। नेटवर्क क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इनमें नई X1 चिप है।

OPPO Reno 13 Series: कीमत और उपलब्धता
ओप्पो रेनो13 आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर्स में आता है। इसकी कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 37,999 रुपए और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है।

ओप्पो रेनो13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर जैसे कलर्स ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 49,999 रुपए और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपए है।

ये फोन 11 जनवरी से उपलब्ध होंगे और फ्लिपकार्ट, ओप्पो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से आज से प्री-ऑर्डर के साथ उपलब्ध होंगे।

OPPO Reno13 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.59-इंच (2760 × 1256 पिक्सल) 1.5K फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ
  • प्रोसेसर: 3.35GHz तक ऑक्टा कोर डाइमेंशन 8350 4nm प्रोसेसर माली-G615 MC6 GPU के साथ
  • स्टोरेज: 8GB LPDDR5X RAM 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 ColorOS 15 के साथ
  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ 50MP 1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, OV08D सेंसर, ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OV02B1B सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मोनोक्रोम कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: f/2.0 अपर्चर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 50MP फ्रंट सैमसंग JN5 सेंसर
  • 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5600mAh की बैटरी
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर
  • डायमेंशन: 157.90×74.73x 7.24mm
  • वजन: 181 ग्राम
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, USB Type-C
  • अन्य फीचर्स: USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग

OPPO Reno13 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.83-इंच (2800 x 1272 पिक्सल) 1.5K कर्व्ड OLED कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग
  • प्रोसेसर: 3.35GHz तक का ऑक्टा कोर डाइमेंशन 8350 4nm प्रोसेसर माली-G615 MC6 GPU के साथ
  • वेरिएंट: 12GB LPDDR5X RAM 256GB / 512GB UFS के साथ 3.1 स्टोरेज
  • ओएस: Android 15 with ColorOS 15
  • रियर कैमरा: 1/1.56″ Sony IMX890 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ 50MP मेन कैमरा, OV08D10 सेंसर, ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.8 अपर्चर के साथ 50MP 3.5X पेरिस्कोप Samsung JN5 सेंसर
  • फ्रंट कैमरा: f/2.0 अपर्चर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP फ्रंट कैमरा (Samsung JN5 सेंसर)
  • बैटरी: 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी
  • डाइमेंशन:162.73×76.55x 7.55mm
  • वजन: 195 ग्राम
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, USB टाइप-C
  • अन्य फीचर्स: USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग
5379487