OPPO Reno13 series India Launch: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली OPPO Reno13 सीरीज को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। चीन में हाल ही में लॉन्च होने के बाद, OPPO इसे भारतीय बाजार में उतारने पर काम कर रहा है। कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा किया है।
OPPO Reno13 series: डिजाइन
OPPO Reno13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मैट और ग्लॉसी फिनिश है। ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर इस सीरीज में ऐसे टेक्सचर तैयार किए गए हैं, जो रोशनी और कोण के हिसाब से बदलते हैं। यह तकनीक स्मार्टफोन को प्रीमियम और डायनामिक लुक देती है।
सीरीज के स्मार्टफोन्स विभिन्न कलर्स ऑप्शन्स में आएंगे। Reno13 Pro को ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर्स में पेश किया जाएगा। वहीं,
Reno13 आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
Familiar, yet so refreshingly new. Can you guess what’s coming? 👀#OPPOReno13Series #OPPOAIPhone pic.twitter.com/Vp7pH19taX
— OPPO India (@OPPOIndia) December 23, 2024
एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम से बने ये फोन मजबूत और हल्के हैं। Reno13 Pro की मोटाई 7.55mm और वजन 195 ग्राम है। जबकि,
Reno13 की मोटाई 7.24mm (आइवरी व्हाइट) और 7.29mm (ल्यूमिनस ब्लू), वजन 181 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: आ रहा है वनप्लस का दूसरा फोल्डेबल फोन, लॉन्च डेट और फीचर्स लीक
डिस्प्ले देगा शानदार विजुअल अनुभव
फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और सिंगल-पीस स्कल्पटेड ग्लास बैक का उपयोग किया गया है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। Reno13 Pro में 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1.62mm के बेहद पतले बेजल्स हैं, जबकि Reno13 में 93.4% रेशियो और 1.81mm के बेजल्स हैं।
IP66, IP68 और IP69 रेटिंग
डिवाइस IP66 (धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा), IP68 (1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित) और IP69 (80°C तक के हाई-प्रेशर वॉटर जेट से सुरक्षा) रेटिंग के साथ आएंगे।
यह भी पढ़ें: पावरफुल फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ HONOR का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, देखें खासियत
लॉन्च और ऑफर्स
भारत में Reno13 सीरीज का लॉन्च जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। ओपन सेल 9 जनवरी 2025 से शुरू होगी। प्री-लॉन्च ऑफर्स में ₹8,000 तक का एक्सचेंज बोनस और "नोटिफाई मी" ऑप्शन शामिल है, जिसमें 5,000 प्वाइंट्स, जो रैफल्स या डिवाइस खरीदारी के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।