Oppo Reno13 Skyline Blue: ओप्पो ने भारत में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Reno13 का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया कलर स्काईलाइन ब्लू है, जिसमें फोन जबरदस्त लुक देता है। कंपनी के मुताबिक, Oppo Reno13 का Skyline Blue वेरिएंट 20 मार्च से फ्लिपकार्ट, ओप्पो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके प्री-ऑर्डर आज (19 मार्च) से शुरू हो गए हैं। Reno13 पहले से ही आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और अब स्काईलाइन ब्लू कलर भी जोड़ दिया गया है। तो आइए इसकी कीमत और खासियत जान लेते हैं।

Oppo Reno13 Skyline Blue: कीमत और उपलब्धता
Reno13 स्काईलाइन ब्लू वेरिएंट की कीमत 8GB + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 39,999 रुपए और 12GB + 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 43,999 रुपए रखी गई है। खरीदारी करने वालों को फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे।

  • मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो ई-स्टोर पर इस फोन को खरीदने पर:
  • 6 महीने तक का नो कॉस्ट EMI
  • क्रेडिट कार्ड EMI पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI पर 3,500 रुपए तक का कैशबैक, 
  • 8 महीने तक का जीरो डाउन पेमेंट स्कीम (केवल ओप्पो मेनलाइन रिटेल आउटलेट पर लागू)
  • EMI 2,222 रुपए प्रति महीने से शुरू है।

फ्लिपकार्ट पर:

  • चुनिंदा बैंकों के साथ 6 महीने तक का नो कॉस्ट EMI

Oppo Reno13 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.59-इंच का 1.5K फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग।
  • प्रोसेसर: डायमेंसिटी 8350 4nm प्रोसेसर, माली-G615 MC6 GPU
  • रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR5X रैम, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15, ColorOS 15
  • रियर कैमरा: 50MP मुख्य कैमरा (Sony LYT-600 सेंसर, OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा, 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग
  • फ्रंट कैमरा: 50MP (Samsung JN5 सेंसर), 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर
  • बैटरी: 5,600mAh बैटरी, 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, USB Type-C
  • डिजाइन: IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग, 181 ग्राम वजन