Logo
Vodafone Idea 5G Service: वोडाफोन आइडिया (VI) ने भारत में अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपने 5G प्लान को 299 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।

Vodafone Idea (Vi) Launched 5G Service: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) ने आज यानी 19 मार्च, बुधवार को आखिरकार भारत में अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कर दी। टेलीकॉम ऑपरेटर VI के इस 5G नेटवर्क की शुरुआत मायानगरी मुंबई से की गई है, जिसे जल्द ही देश के अन्य पांच शहरों (बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब) में भी शुरू किया जाएगा।   

वोडाफोन आईडिया अपनी इस नई सर्विस के जरिए ग्राहकों को आकर्षित कर टेलीकॉम बाजार में अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों  Jio और Airtel के मुकाबले मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश कर रहा है। इसके चलते कंपनी ने नए 5G  प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को सिर्फ ₹299 की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। 

खास बात है कि कंपनी इन सभी 5G प्लान्स के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही, जिससे Jio और Airtel को कड़ी टक्कर मिल सकती है। वोडाफोन आईडिया के इस कदम से दूरसंचार उद्योग में एक महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है, जिससे प्रतियोगिता और भी तेज हो सकती है। आइए तब तक  Vodafone Idea के नए 5G प्लान्स की Price List के बारें में विस्तार से जानें... 

वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस मुंबई में शुरू 
वोडाफोन आईडिया (Vi) ने अपनी नई  5G सर्विस की घोषणा करते हुए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज शेयर कर लिखा है-"Vi 5G के साथ लाइटनिंग-फास्ट कनेक्टिविटी' और 'कम्युनिकेशन की अगली पीढ़ी में आपका स्वागत।"

साथ ही इस पेज पर एक मार्केटिंग कैरोसेल (एक ऐसा विज्ञापन प्रारूप है जो एक ही विज्ञापन में कई छवियों या वीडियो को एक साथ दिखाता है) भी है, जो कंपनी की 5G कनेक्टिविटी के लाभ और अन्य डिटेल को हाइलाइट करता है।

इसके अलावा यूजर्स को पेज स्क्रॉल डाउन करने पर अपने सर्किल को सेलेक्ट कर कवरेज चेक करने का ऑप्शन दिखेगा। हालांकि इस समय यह सेवा सिर्फ मुंबई सर्किल में ही एक्टिव है। अन्य सर्किल्स कवरेज- बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के लिए आपको वेबसाइट पर लिखा दिखेगा कि यह सर्विस अप्रैल में शुरू होगी।  

VI के नए 5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की लिस्ट 

प्रीपेड प्लान्स:

  1. ₹299 प्लान: 28 दिन की वैलिडिटी और रोज़ 1GB डेटा
  2. ₹349 प्लान: 28 दिन की वैलिडिटी और रोज़ 1.5GB डेटा
  3. ₹365 प्लान: 28 दिन की वैलिडिटी और रोज़ 2GB डेटा
  4. ₹3,599 प्लान : 365 दिन की वैलिडिटी और रोज़ 2GB डेटा

दिलचस्प बात है कि कंपनी इन सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। 

पोस्टपेड प्लान्स:

  1. Vi Max 451 : ₹451/महीना में 50GB डेटा.
  2. Vi Max 551: ₹551 प्रति मीहने में 90GB डेटा
  3. Vi Max 751: ₹751 प्रति महीने में 150GB डेटा
  4. REDX 1201: ₹1,201 प्रति महीने में अनलिमिटेड डेटा

इन सभी पोस्टपेड  प्लान्स के साथ भी जहां 5जी कवरेज उपलब्ध है। वहां यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

Vi की 5G सर्विस में क्या है खास? 
टेलीकॉम मार्केट में वोडाफोन आईडिया अपनी नई 5G सर्विस के साथ सबसे सस्ते प्लान लेकर आया है। खास बात है कि कंपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत अपने सभी नए 5जी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। हालांकि यह ऑफर  टेम्परेरी होने की उम्मीद है। 

लेकिन फिलहाल, वोडाफोन आईडिया भारत में एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो 2GB से कम डेटा प्रतिदिन वाले प्लान यानी 1GB या 1.5GB डेटा/दिन वाले प्लान्स में भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। जबकि भारती एयरटेल और रिलायंज Jio दोनों ही उन प्लान प्लानस के साथ  5G डेटा ऑफर करते हैं, जिनमें कम से कम 2GB डेटा/दिन मिलता है। इससे Vi की 5G सर्विस सबसे अलग और खास बनती है।  

jindal steel jindal logo
5379487