Oppo teases Reno 11 series launch in India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में रेनो 11 सीरीज को लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक टीजर जारी किया है। हालांकि, ब्रांड ने अभी भी इसकी सटीट लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले कंपनी ने इस लाइनअप की रेनो 11 5जी और रेनो 11 प्रो 5जी मॉडल को मलेशिया में लॉन्च किए जाने की तारीख की घोषणा की। आपको बता दें कि रेनो सीरीज के स्मार्टफोन को मलेशिया में 4 जनवरी को सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा।
यह घोषणा मलेशिया में श्रृंखला के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि के बाद हुई है, जहां रेनो 11 5जी और रेनो 11 प्रो 5जी दोनों 4 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे लॉन्च होने वाले हैं। अब, लेटेस्ट टीजर से संकेत मिलता है कि ब्रांड जल्द ही इस सीरीज को भारतीय बाजार में भी पेश करेगा।
Chill Vibes, Hot Tech! Something cool is about to be revealed.
— OPPO India (@OPPOIndia) January 2, 2024
Stay tuned. #ThePortraitExpert #OPPOReno11Series pic.twitter.com/oDI5L3agKr
Oppo Reno 11 series के स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड OLED डिस्प्ले हैं। रेनो 11 प्रो में थोड़ा बड़ा और हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले (6.74-इंच 1.5K बनाम 6.7-इंच FHD+) है, और यह रेनो 11 के लिए 950 निट्स की तुलना में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है।
रेनो 11 प्रो लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जबकि रेनो 11 मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस है। दोनों फोन 8 जीबी या 12 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। अन्य देशों में अलग-अलग वेरिएंट में आ सकता है।
कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, पीछे की तरफ दोनों फोन में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, लेकिन सेंसर अलग-अलग हैं। रेनो 11 प्रो को लेकर कहा गया है कि इसमें OIS के साथ 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलेगा। तो दूसरी ओर, रेनो 11 में OIS के साथ 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। सेल्फी दोनों फोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा।
रेनो 11 प्रो में थोड़ी बड़ी 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि रेनो 11 में 4700 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। लेकिन रेनो 11 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट (80W) करता है तो वहीं, रेनो प्रो 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 काम करेंगे।