Logo
Phone Hacked: यदि आपका फोन किसी ने हैक कर लिया है, तो इन आसान सेटिंग्स से फोन हैकर का पता किया जा सकता है। इतना ही नहीं हमारी इन कुछ टिप्स के जरिए आप अपने फोन को तुरंत ठीक भी कर सकते हैं।

Phone Hacked: आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। वर्तमान में लगभग सभी व्यक्ति फोन का उपयोग करते हैं। इन स्मार्टफोन ने हमारी काफी सारे कामों को आसान बना दिया है। इन स्मार्टफोन्स के जरिए आज हम न केवल एक-दूसरे कॉल या मैसेज पर बात करे सकते हैं बल्कि बैंक से जुड़े तमाम काम भी कर सकते हैं।

इसके कारण हमारे फोन को अब सुरक्षित नहीं माना जाता है। क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स हमारे फोन के कैमरा का एक्सेस लेकर फोन हैक कर लेते है, जो आपको किसी बड़े खतरे में डाल सकता हैं। इस ऑनलाइन इंटरनेट के जमाने से साइबर ठगी में तेजी से वृध्दि देखने को मिली हैं। साइबर क्रिमिनिल आपके फोन कैमरा को हैक कर सकते है।

इतना ही नहीं फोन में कही से भी बैठकर मैलयेवेयर या फिर स्पाईवेयर इंस्टाल करके आपके फोन के कैमरा को नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में यदि आप भी इस ठगी का शिकार नहीं बनना चाहते और पता लगाना चाहते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं तो इस आर्टिकल का आखिरी तक देखें। तो आइए जानते हैं...

फोन हैकिंग का ऐसे लगाएं पता 
फोन हैकिंग के समय जब आप अपने मोबाइल के कैमरा या माइक को ओपन करते है तब फोन में ऊपर की तरह राइट साइड में छोटी सी लाईट या माईक आईकन दिखाई देगा। इसके अलावा फोन में कैमरा या माइक ओपन नहीं करने के बाद भी आपको अपने स्मार्टफोन में ऐसे आईकन दिखाई देते हैं, तो फिर मान लीजिए कि आपका डिवाइस हैक हो चुका है। 

ये भी पढ़े-ः   खुशखबरी! भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकते है 5G डेटा प्लान्स, कीमत 4G से होगी कम: रेटिंग फर्म रिपोर्ट  

ऐसे करें बचाव 
यदि आपका फोन किसी ने हैक कर लिया है, तो आपको इसके बचने के लिए फोन के सेटिंग में जाकर एप परमिशन में जाना होगा। यहां आने पर आपको एक कोई संदिग्ध ऐप नजर आता है, तो उसे उसी समय तुरंत रिमूव कर लें। इसके अलावा किसी भी ऐप या व्यक्ति को अपना एक्सेस देने से बचे। इस प्रकार से आप अपने फोन को साइबर क्रिमिनल से सुरक्षित रख सकते हैं। 
  


 

5379487