Logo
POCO C65: अगर आप कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

POCO C65: अगर आप कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। POCO ने 15 दिसंबर को भारत में POCO C65 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह इंडिया में 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

POCO C65
 
मिलेगी 1000 रुपए की अतिरिक छूट

आपको बात दें कि अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ ईएमआई के जरिए यह फोन लेते है तो आप 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

POCO C65: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले: कंपनी पोको C65 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें 2.0GHz तक की CPU स्पीड मिलेगी। फोन में एंड्राइड 13 बेस्ट MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

स्टोरेज: पोको C65 को 4GB रैम + 128GB, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 256 जीबी से अधिक स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। ग्लोबल वैरिएंट में कंपनी दावा करती है कि 5 मिनट की चार्जिंग में स्मार्टफोन में 5 घंटे का Music Playback बैकअप मिलेगा।

कलर ऑप्शन: फोन में पेस्टल ब्लू और मैट कलर ऑप्शन में आएगा।

कीमत और उपलब्धता

Poco C65 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।

5379487