Logo
Poco C75: पोको ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C75 ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक बजट डिवाइस के रूप में पेश किया है और इसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Poco C75 Launch: पोको ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C75 ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Xiaomi के ही Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसमें कई समान स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं। Poco C75 में MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट के लाथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलता है। आइए अन्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Poco C75 की कीमत और उपलब्धता
पोको C75 की शुरुआती कीमत $109 (लगभग ₹9,170) है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $129 (लगभग ₹10,900) रखी गई है। यह स्मार्टफोन Black, Gold, और Green कलर्स ऑप्शन में आता है।

ऐसे हैं Poco C75 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Poco C75 में 6.88-इंच का HD+ (720x1,640 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर से लैस है, जो यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें, तो Poco C75 में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसे एक असिस्टेंस लेंस के साथ जोड़ा गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन को पावर देने वाला 5,160mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी फोन के साथ चार्जर नहीं देती है। ऐसे में चार्जर के लिए आपको अलग से खर्च करना होगा।

हैंडसेट Android 14 आधारित Xiaomi की HyperOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के मामले में, Poco C75 में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं।

इसके अलावा, फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ई-कॉम्पास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो सुरक्षा को और बेहतर बनाता है। इसका वजन 204 ग्राम है और इसका साइज 171.88x77.8x8.22mm है।

5379487