Logo
POCO जल्द ही X7 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस लाइनअप में दो मॉडल्स- POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे। लीक के जरिए इन फोन्स के फीचर्स सामने आए हैं।

POCO X7 Series: पोको जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन्स- POCO X7 और POCO X7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर पारस गुगलानी ने इन फोन्स के फीचर्स लीक किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, POCO X7 असल में Redmi Note 14 Pro का रिब्रांडेड वर्जन है, जबकि POCO X7 Pro, Redmi Turbo 4 का नया अपग्रेड वर्जन है। दोनों स्मार्टफोन्स Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेंगे और IP68 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित रहेंगे।

POCO X7 के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा (2.5GHz)
  • रैम और स्टोरेज: 8GB / 12GB LPDDR4X RAM, 256GB / 512GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा; 20MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 5110mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट

यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 Pro 7,500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च; देखें डिटेल

POCO X7 Pro के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा (3.25GHz)
  • रैम और स्टोरेज: 8GB / 12GB LPDDR4X RAM, 256GB / 512GB स्टोरेज
  • कैमरा: 50MP OIS + EIS प्राइमरी कैमरा (f/1.5), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग; 20MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 6000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट

POCO X7 और POCO X7 Pro कब होंगे लॉन्च?
POCO X6 सीरीज को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। इसलिए माना जा रहा है कि POCO X7 Series को जनवरी 2025 में पेश किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

5379487