iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition: आईक्यू (iQOO) ने अपना नया फोन iQOO Z9 Turbo का Long Battery Life Edition चीन में लॉन्च किया है। यह एडिशन iQOO Z9 Turbo के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है। इस लेटेस्ट टर्बो सीरीज़ स्मार्टफोन में 6,400mAh बैटरी दी गई है और यह Android 14 आधारित OriginOS 5 पर चलता है।
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को पिछले साल अप्रैल में 6,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारें विस्तार से बता रहे हैं।
ये भी पढ़ेः- Redmi Turbo 4 लॉन्च: कम दाम में मिलेगी IP69 रेटिंग, 50MP कैमरा और 6,550mAh बैटरी; देखें डिटेल
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की कीमत
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की कीमत चीन में इस प्रकार है:
- 12GB+256GB मॉडल: CNY 1,899 (लगभग ₹21,000)
- 12GB+512GB मॉडल: CNY 2,199 (लगभग ₹25,000)
- 16GB+256GB मॉडल: CNY 2,099 (लगभग ₹24,000)
- 16GB+512GB मॉडल: CNY 2,399 (लगभग ₹30,000)
ब्रांड ने पिछले साल अप्रैल में iQOO Z9 Turbo को CNY 1,999 (लगभग ₹23,000) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में 6.78 इंच की फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है, जिसे 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज तक जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ेः- आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन: Xiaomi कर रहा सैमसंग और Iphone को टक्कर देने की तैयारी; सामने आई लॉन्चटाइम फ्रेम
कैमरा
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का नया Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Beidou, GPS/AGPS, GLONASS, GALILEO, NFC, और USB Type-C पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलती हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रेकग्निशन फीचर भी है।
बैटरी और चार्जिंग
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में 6,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग (OTG के जरिए) को सपोर्ट करती है। फोन की साइज 163.72×75.88×7.98 मिमी और वजन 196 ग्राम है।