Realme 12, 12+ 5G Launch Date Leak: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब, टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने दावा किया गया है कि रियलमी 6 मार्च को दोपहर 12:00 बजे भारत में अपने Realme 12 और 12+ स्मार्टफोन का अनावरण करेगा। इससे पहले सुधांशु अंभोरे ने Realme 12+ के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया था।

बता दें कि Realme 12 Pro+ और 12+ 5G मॉडल 29 फरवरी, 2024 को मलेशिया में रिलीज होने वाले हैं। साथ ही Realme 12+ 5G को कई अन्य देशों में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। डिवाइस के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होने की उम्मीद है, जिसमें OIS के साथ 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है।  फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाला पावरफुल 5G स्मार्टफोन पर ₹7000 की सीधी छूट, Flipkart पर मची लूट

Realme 12+ को मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी होगी। स्मार्टफोन संभवतः 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश करेगा, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा। डिवाइस का डायमेंशन 163 x 75.5 x 7.9mm होने की उम्मीद है, जिसका वजन 190 ग्राम है।

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G के बारे में
कंपनी ने रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Submarine Blue और Navigator Beige में आता है।

यह भी पढ़ेंः इसी साल लॉन्च हुए Motorola का धाकड़ 5G फोन की कीमत हुई ₹3000 कम, EMI ऑप्शन भी उपलब्ध

जहां तक बात Realme 12 Pro+ 5G की है तो इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹29,999 है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹31,999 और ₹33,999 है।

Realme 12 Pro Series के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।