iPhone 16 series Sale: भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन 16 सीरीज के बिक्री शुरू हो गई है। आईफोन लवर्स नई सीरीज के iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डिवाइस को एप्पल स्टोर्स सहित अन्य जगहों से खरीद सकते हैं। सेल शुरू होते ही कई शहरों में लोग आईफोन 16 को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए। अगर आप भी आईफोन 16 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लजिए इसकी कीमत और बैंक ऑफर्स के बारे में।
iPhone 16 सीरीज की कीमत (iPhone 16 Series Price In India)
सबसे पहले कीमत की बात करें तो कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। नीचे हम एक-एक करके सभी मॉडल्स की कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 16 की भारत में वेरिएंट्स अनुसार कीमत
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
iPhone 16 Plus की भारत में कीमत (iPhone 16 Plus Price In India)
128GB: ₹89,900
256GB: ₹99,900
512GB: ₹1,19,900
iPhone 16 Pro की भारतीय बाजार में कीमत (iPhone 16 Pro Price In India)
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹69,900
iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत (iPhone 16 Pro Max Price In India)
256GB: ₹1,44,900
512GB: ₹1,64,900
1TB: ₹1,84,900
डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स (iPhone 16 Series Discount Offer)
Apple ने iPhone 16 के खरीदारों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर ₹5,000 तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही 3 से 6 महीनों की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
#WATCH | Long queues seen outside the Apple store in Delhi's Saket
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Apple started its iPhone 16 series sale in India today. pic.twitter.com/hBboHFic9o
इसके अलावा, ट्रेड-इन ऑफर के तहत, ग्राहक अपने पुराने डिवाइस के बदले में ₹67,500 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आईफोन 16 को और कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 16 सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade की तीन महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।
कहां से खरीदें iPhone 16 सीरीज? (Where to buy the iPhone 16 series)
भारत में iPhone 16 मॉडल्स को Apple के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, दिल्ली और मुंबई में स्थित Apple के आधिकारिक रिटेल स्टोर्स और अधिकृत रीसलर्स पर भी आईफोन 16 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
VIDEO | Huge crowd gathers outside an Apple store in Mumbai as the new iPhone 16 series goes on sale from today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/rA61tyivaY
फीचर्स
iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल्स में A18 Bionic चिपसेट का उपयोग किया गया है, जबकि Pro और Pro Max वेरिएंट्स में A18 Pro प्रोसेसर है। सभी मॉडल्स शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।