Logo
Realme ने ग्लोबल मार्केट में realme 14 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Realme 14 5G Launch Date: रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में realme 14 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे बाजारों में इस फोन को लॉन्च करने की पुष्टि की है। इंडोनेशिया में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने बताया कि realme 14 5G अप्रैल में लॉन्च होगा।

Realme 14 5G के स्पेसिफिकेशन्स
realme 14 5G का डिजाइन realme P3 5G जैसा दिखता है, जो अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, realme 14 5G में एक अतिरिक्त रिंग LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा भी होगा।

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन का Antutu बेंचमार्क स्कोर 810,000 से अधिक होगा। realme ने इस फोन को "नो लैग, नो हीट, और नो चार्ज" के टैगलाइन के साथ "परफॉर्मेंस डोमिनेटर" बताया है।

गेमिंग एक्सपीरियंस
realme ने फ्री फायर, मोबाइल लीजेंड्स: बैंग बैंग (MLBB), और ऑनर ऑफ किंग्स (HOK) जैसे पॉपुलर गेम्स के साथ पार्टनरशिप की है, जो इस फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगी।

अन्य फीचर्स
realme 14 5G में 45W फास्ट चार्जिंग, IP69 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा), 120Hz AMOLED डिस्प्ले (2000 निट्स पीक ब्राइटनेस), और एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर्स realme P3 5G में भी देखने को मिलेंगे।

5379487