Realme 14 5G Series Launch: रियलमी ने अपनी नई 5G सीरीज, रियलमी 14 5G के ग्लोबल लॉन्च को लेकर आधिकारिक टीजर जारी किया है। यह टीजर पोस्टर फोन के डिजाइन का खुलासा करता है। सामने आए पोस्ट से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन नए 'MECHA' डिजाइन और सिल्वर कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इससे पहले, रियलमी ने जनवरी 2025 में भारत में रियलमी 14 प्रो सीरीज और इसी महीने MWC 2025 में ग्लोबल लॉन्च किया था।
Realme 14 5G Series का डिजाइन
रियलमी के ग्लोबल हैंडल द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए पोस्ट में 'Series' वर्ड का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पता चलता है कि लॉन्च पर एक से अधिक मॉडल पेश किए जा सकते हैं। टीजर पोस्टर में दिखाए गए फोन के पीछे एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर, LED फ्लैश और एक एक्स्ट्रा कटआउट दिखाई दे रहा है। कैमरा लेआउट के अंदर "50MP AI Camera" लिखा हुआ है।
फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं, जिसमें पावर बटन को ऑरेंज कलर एक्सेंट दिया गया है। रियलमी 14 5G सीरीज का डिजाइन रियलमी नियो 7x और आगामी रियलमी P3 5G से मिलता-जुलता है। हालांकि, लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही ग्लोबर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Realme 14 5G: क्या है खास?
रियलमी 14 5G को हाल ही में TDRA सर्टिफिकेशन मिला है, जिसने इसके मार्केटिंग नाम की पुष्टि की है। इससे मॉडल नंबर RMX5070 का खुलासा हुआ है, जो रियलमी P3 और रियलमी नियो 7x से जुड़ा हुआ है। हाल ही में, रियलमी 14 5G के RAM/स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स ऑनलाइन सामने आए हैं। यह फोन सिल्वर, पिंक और टाइटेनियम कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी हो सकते हैं।
अगर रियलमी 14 5G, रियलमी नियो 7x का रीब्रांडेड वर्जन होता है, तो इसकी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स समान हो सकती हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 6 जन 4 सोसाइटी, 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि आगामी रियलमी P3 में भी इसी तरह के चिपसेट और बैटरी की बात कही गई है।
कीमत और उपलब्धता
चीन में रियलमी नियो 7x की शुरुआती कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,600 रुपए) है। हालांकि, रियलमी 14 5G सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। रियलमी 13 5G को अगस्त 2024 में 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।