Realme 14 Pro Lite Launch: रियलमी ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme 14 Pro Lite आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। यह मिड रेंज फोन कम दाम में धाकड़ फीचर्स ऑफर करता है। फोन की डिस्प्ले में मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass 7i मिलता है, जिससे यह अगर गलती से गिर भी जाएं, तो डिस्प्ले को कुछ नहीं होगा।
साथ ही फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 SoC है। साथ ही मोबाइल फोटोग्राफी के बोलबाले के जमाने को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फोन में 50MP का शानदार बैक कैमरा दिया है। इसके अलावा वीडियो कॉल और रील्स बनाने के लिए भी फोन में 32Mp का फ्रंट शूटर मिलता है।
रियलमी का यह नया फोन बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग, पोको जैसे ब्रांड के लेटेस्ट फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। आइए अब इस नए हैंडसेट की बैटरी, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में भी जान लेते हैं।
ये भी पढ़े-ः Lenovo का नया लैपटॉप लॉन्च: टचस्क्रीन OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा कोपायलट AI फीचर्स; जानें कीमत
Realme 14 Pro Lite: क्या है खास?
Realme के नए 14 Pro Lite हैंडसेट में 6.7 इंच का कर्व्ड Pro XDR AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन, 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है, जिससे धूप में भी आपको क्लीयर और ब्राइट डिस्प्ले विजिबिलिटी मिलती है।
साथ ही मजबूती के लिए ब्रांड ने इस हैंडसटे को Corning Gorilla Glass 7i से पैक्ड किया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए, इसके अंदर Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स वर्चुअल RAM विस्तार का उपयोग करके अतिरिक्त 8GB RAM भी जोड़ सकते हैं।
कई AI फीचर्स
नए Realme 14 Pro Lite फोन में दी गई यह चिप कई AI फीचर्स से लैस है। इनमें AI Best Face, AI Ultra Clarity, AI Smart Removal, AI Eye Protection और अन्य पावर पैक्ड फीचर्स शामिल है। यूजर्स इन फीचर्स की मदद से फोटो को बिना किसी एडिटिंग ऐप के डायरेक्ट गैलरी में ही स्मार्ट और आसान तरीके से एडिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 Ultra: ₹30,610 सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला फोन, Amazon से तुरंत करें बुक
बैटरी और कैमरा
नए रियलमी फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 15 OS पर आधारित Realme UI 6 कस्टम स्किन के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP Sony LYT 600 मेन सेंसर के साथ एक ड्यूल कैमरा सेटअप है, साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। अन्य प्रमुख फीचर्स में ड्यूल मोड 5G, Bluetooth 5.2, WiFi 6, ड्यूल स्पीकर्स के साथ Hi-Res ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP65 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस) शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
Realme 14 Pro Lite दो कलर ऑप्शन्स - Glass Gold और Glass Purple में उपलब्ध है। इसे दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 INR है, जबकि बड़े स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 INR है। Realme ने इस फोन को Flipkart और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है।