Nothing Phone (3a) series: नथिंग ने आखिरकार आज MWC 2025 में अपनी मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Nothing Phone (3a) series को भारत सहित ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a pro मॉडल शामिल है। कंपनी ने इन हैंडसेट को अपनी मिड-रेंज लाइनअप में शामिल किया है। यह हैंडसेट उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा, जो कम दाम में ए़डवांस फीचर्स का लुफ्त उठाना चाहते हैं।
फोन के प्रो मॉडल में AMOLED पैनल के साथ 50MP प्राइमरी बैक कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ताकि आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से शानदार फोटो क्लिक कर सकें। इसके अलावा फोन में पर्याप्त स्टोरेज के लिए 12GB ऱैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। चलिए अब लंबे वक्त से अफवाहों में रहने वाले इस हैंडसेट की बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, डिजाइन और कीमत सहित सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 3a की कीमत:
- 8GB + 128GB – ₹24,999
- 8GB + 256GB – ₹26,999
Nothing Phone 3a Pro की कीमत:
- 8GB + 128GB – ₹29,999
- 8GB + 256GB – ₹31,999
- 12GB + 256GB – ₹33,999
बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफ़र:
HDFC Bank, IDFC Bank, और OneCard यूज़र्स ₹2,000 तक के बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। फोन को सेल के पहले दिन पर खरीदने पर सभी वेरिएंट्स पर ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेः- MWC 2025: Tecno Camon 40 सीरीज़ लॉन्च! One-Tap बटन, ढेरों AI फीचर्स के साथ मिलेगी 6 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस
उपलब्धता:
नथिंग के नए Phone 3a सीरीज की भारत में बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक Flipkart, Flipkart Minutes, Croma, Vijay Sales और अन्य रिटेल स्टोर्स से इन हैंडसेट को खरीद सकते हैं। वहीं, Phone 3a Pro भी 11 मार्च से Flipkart और Flipkart Minutes पर उपलब्ध होगा। अन्य रिटेलर्स जैसे Vijay Sales और Croma 15 मार्च से इसे बेचना शुरू करेंगे।
Nothing Phone 3a स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
- डिस्प्ले: 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन (1080 x 2392 पिक्सल) और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Panda Glass से सुरक्षा से लैस है।
- वाटर रेसिस्टेंस: IP64 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 (4nm), 8GB RAM, और 256GB तक स्टोरेज।
- कैमरा: फोटोग्राफी के फोन में 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS), 50MP Samsung टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम, 4x इन-सेंसर जूम, 30x अल्ट्रा जूम), 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 32MP Samsung सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी: 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग (19 मिनट में 50% बैटरी चार्ज, 56 मिनट में फुल चार्ज)।
- सॉफ़्टवेयर: NothingOS 3.1, Android 15 आधारित, 3 साल तक Android अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच।
- कनेक्टिविटी: 5G, NFC, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4।
Nothing Phone 3a Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
यह मॉडल अधिकांश स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड Phone 3a से साझा करता है, जैसे 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, IP64 रेटिंग, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
- कैमरा अपग्रेड: इसमें 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS), 50MP Sony पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम, 60x अल्ट्रा जूम), 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, फ्रंट में 50MP Samsung सेल्फी कैमरा (स्टैंडर्ड मॉडल के 32MP की तुलना में) मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग: Phone 3a के समान, 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग।
- सॉफ़्टवेयर: यह Android 15 बेस्ड NothingOS 3.1 पर रन करता है।