Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G Smartphone Comparison: साल 2024 का आखिरी महीना यानी दिसंबर स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए काफी रोमांचक होता जा रहा है। दिग्गज टेक ब्रांड एक के बाद एक धमाकेदार फोन का बाजार में उतार रहे हैं। इस बीच हाल ही में रियलमी ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में अपना पावरफुल ड्यूरेबल फोन Realme 14x 5G पेश किया है। वहीं दूसरी ओर पोको ने भी कल 17 दिसंबर को अपना बजट कीमत पर धाकड़ फोन POCO M7 Pro 5G को पेश किया है।

दोनों हैंडसेट में कई खूबियां मिलती-जुलती हैं, लेकिन फिर भी डिजाइन, परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और कैमरा के मामले में दोनों में काफी अंतर देखने को मिलता है। इन अंतर को ग्राहकों को जरूर जानना चाहिए, क्योंकि यह फोन एक समान कीमत पर बाजार में उतारे गए है। यदि आप इन बजट फोन को लेने का सोच रहे हैं, तो आइए पहले इन दोनों हैंडसेट के बीच मुख्य अंतर को जान लें। आइए देखें कंपैरिजन      

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन की तुलना

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: डिस्प्ले 
Realme 14x 5G में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.97 प्रतिशत है। वहीं, POCO M7 Pro 5G की डिस्प्ले भी 6.67 इंच की है, लेकिन यह एक Full-HD+ AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट, और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। POCO के स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: प्रोसेसर
Realme 14x 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है, जो 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme का कहना है कि ग्राहक इस फोन में RAM को वर्चुअली 10GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं,  POCO M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन Android 14 पर चलते हैं, लेकिन Realme में Realme UI 5.0 और POCO में HyperOS कस्टम स्किन है। 

ये भी पढ़ेः- Poco M7 Pro VS Poco C75: बजट 5G स्मार्टफोन का मुकाबला, जानें सस्ते दाम में कौन सा है नंबर-1; देखें कंपैरिजन

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: कैमरा
Realme 14x 5G में सिर्फ 50MP का ऑटोफोकस मेन कैमरा है। इसमें आपको सेकेंडरी कैमरा सेंसर नहीं मिलता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है। दूसरी ओर, POCO M7 Pro 5G में 50MP का वाइड सेंसर OIS के साथ और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 20MP का है।

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: बैटरी और ड्यूरेबिलिटी 
Realme 14x 5G में 6000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है, जबकि POCO M7 Pro में 5110mAh की बैटरी है लेकिन इसमें 45W फास्ट-चार्जिंग स्टैंडर्ड है। इसके अलावा Realme 14x 5G में अन्य फीचर्स के रूप में इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा लीनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर, धूल और पानी रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिलता है, जो इसे खास बनाता है। दूसरी ओर  POCO M7 Pro 5G में IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस) है। 

Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: भारत में कीमत
Realme 14x 5G में Crystal Black, Golden Glow, और Jewel Red कलरवेज़ है। यह फोन 2 स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। दूसरी ओर, POCO M7 Pro 5G में Lavender Frost, Lunar Dust, और Olive Twilight कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह भी दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Moto E15 और G05 लॉन्च: बजट कीमत में मिलेगा 90Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और IP54 रेटिंग; जानें दोनों में क्या है फर्क

इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। जबकि  8GB + 256GB वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। खास बात है कि ग्राहक इन दोनों ही हैंडसेट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बैंक कार्ड्स के माध्यम से ₹1,000 तक की छूट पर खरीद सकते हैं। 
 
Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: किसे खरीदने रहेगा बेहतर? 
Realme 14x 5G एक उच्च प्रदर्शन और ड्यूरेबल स्मार्टफोन है, जिसमें बेहतर मजबूती, बैटरी और टिकाऊ है। वहीं POCO M7 Pro 5G  रियलमी की तुलना में वाइड सेंसर OIS और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा प्रदान करता है। 

अगर आप एक मजबूत और टिकाऊ फोन चाहते हैं, तो Realme 14x 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जबकि यदि आप कैमरा फ्रेंडली है तो Poco C75 एक अच्छा बजट स्मार्टफोन हो सकता है।