Logo
Samsung का Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। इस फोन को अमेजन से आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। चेक करें ऑफर।

Samsung Galaxy S23 Ultra Discount Offer: दमदार कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए शानदार ऑफर उपलब्ध है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Samsung का Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 200MP का कैमरा मिलता है। इस फोन को अभी आप आधे दाम पर खरीद सकते हैं।

Galaxy S23 Ultra पर शानदार ऑफर
कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 1,24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन इस समय यह फोन अमेजन पर 49  फीसदी की छूट के बाद 76,999 रुपए की कीमत पर लिस्ट है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। हालांकि, ब्रांड ने Amazon की साइट पर इसका MRP ₹1,49,999 लिखा है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Price
Samsung Galaxy S23 Ultra Price

Samsung Galaxy S23 Ultra की क्या हैं खासियतें?
सैमसंग
का यह स्मार्टफोन 6.8-inch के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R भारत में 7 जनवरी को होगा लॉन्च, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S23 Ultra एक शानदार स्मार्टफोन विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दी है, जिमसें 200MP + 12MP + 10MP + 10MP कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।

स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और स्टायलस का सपोर्ट मिलता है, जो फोन को जल्दी से चार्ज करता है।

5379487