Realme GT 6 Launch: रियलमी ने आज यानी 20 जून को भारत में GT 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी इस फोन की लॉन्चिंग के लिए इवेंट आयोजित किया। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹40,999 है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 6: कीमत और उपलब्धता
रियलमी ने जीटी 6 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें इसके बेस- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹40,999 है। जबकि, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹42,999 और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹44,999 है। यह दो कलर ऑप्शन- Fluid Silver और Razor Green में आता है।
The flagship revolution is just beginning! 🦾
— realme (@realmeIndia) June 20, 2024
Max out on the storage with a never-before-seen price of #realmeGT6 for just ₹39,999
Pre-order now with up to ₹5,000 off
Know more: https://t.co/inVcrt2hmY#AIFlagshipKiller pic.twitter.com/nHGocmMDwA
ब्रांड ने रियलमी जीटी 6 फोन को लॉन्च करने के साथ ही इसकी प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है। इच्छुक ग्राहक 5 हजार रुपए की छूट का लाभ लेकर फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस छूट के बाद रियलमी जीटी 6 का 16GB+512GB विरिएंट आपको 44,999 रुपए की जगह 39,999 रुपए में मिल जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं।
Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रियलमी के इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 6.78 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग ऑफर करता है।
फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 द्वारा संचालित है जिसे 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14 | Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी ने इसे 3 +4 OS अपडेट देने का वादा की है।
कैमरे की बात करें तो रियलमी जीटी 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP (Sony LYT-808 OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा +50MP 2x टेलीफोटो सैमसंग JN5 कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
अन्य खासियतों में, इस फोन में आपको 5G, वाई-फाई 6E, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, NFC, IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। अंत में आपको बता दें कि डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है।