Logo
Realme GT 6 Sale: रियलमी का नया GT 6 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 25 जून, दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल पर कंपनी 5 हजार रुपए की छूट दे रही है। यहां जानिए ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल...

Realme GT 6 Sale: रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme GT 6 फोन को लॉन्च किया। अब, ब्रांड ने इसकी सेल शुरू होने की तारीख की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि यह डिवाइस 25 जून, दोपहर 12 बजे से खास ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन में जबरदस्त क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC प्रोसेर, 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ है। आइए कीमत, ऑफर्स और फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डाल लेते हैं...

Realme GT 6: भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और उपलब्धता
रियलमी ने GT 6 को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें इसके बेस 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। जबकि, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 42,999 रुपए और टॉप-एंड 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है।

हालांकि, ब्रांड ने इस फोन को खरीदने के लिए 4 हजार रुपए का बैंक ऑफर और 1 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानी आपके पास इस फोन को पूरे 5 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है। छूट का लाभ लेकर आप इस फोन के बेस वेरिएंट को 40,999 रुपए की जगह 35,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसी तरह, 12GB और 16GB रैम वेरिएंट को क्रमशः 37,999 रुपए और 40,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

वर्तमान में, Realme GT 6 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और फोन 25 जून को Realme.com, Flipkart और भारत में रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह Razor Green और Fluid Silver कलर ऑप्शन में आता है।

Realme GT 6: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रियलमी जीटी 6 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और SGS A-ग्रेड सनलाइट-रीडेबल सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलता है।

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 4nm TSMC प्रोसेसर पर बनाया गया है। प्रोसेसर को 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें  5500mAh की बैटरी मिलती है जो पूरे दिन इस्तेमाल का वादा करती है। फोन बॉक्स के अंदर 120W SuperVOOC चार्जर मिलता है।

कैमरे की बात करें तो Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP + 8MP + 50MP) है। कैमरा नाइट मोड, स्ट्रीट फोटो मोड 4.0 और AI नाइट विजन और AI स्मार्ट रिमूवल जैसे AI फीचर्स प्रदान करता है। जबकि, सेल्फी के लिए आपको इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है। कंपनी ने दावा कि है कि इसे 4 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

5379487