Realme GT 6T Price Drop: Realme मिड रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट कई धांसू स्मार्टफोन पेश करता है, जिन्हें यूजर्स से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिलता है। यदि आप रियलमी का कोई धांसू गेमिंग फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो Realme GT 6T पर विचार कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को इस साल मई 2024 में भारत में पेश किया था। GT 6T अपने दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।
खास बात है कि यह फोन अब अमेजन से भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को Amazon से इस वक्त 10,000 रुपए के तगड़े डिस्काउंट के साथ मात्र 29,998 रुपये में खरीदने बेहतरीन मौका मिल रहा है। यहां फोन के सभी वेरिएंट पर मिलने वाले ऑफर डिस्काउंट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें..
ये भी पढ़ेः- ASUS NUC 14 Pro AI लॉन्च: Intel Arc चिप के साथ मिलेगा दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स; देखें कीमत
Realme GT 6T के डिस्काउंट ऑफर
- 12GB + 512GB वेरिएंट: अमेज़न पर यह वेरिएंट 39,999 रुपये का था, लेकिन अब 10,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलने के बाद इसकी कीमत 29,998 रुपये हो गई है।
- 8GB + 128GB वेरिएंट: इस वेरिएंट की कीमत 30,998 रुपये है, लेकिन 7,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन उपलब्ध है।
- 8GB + 256GB व 12GB + 256GB वेरिएंट्स: इन वेरिएंट्स पर कूपन डिस्काउंट नहीं है, लेकिन 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट बैंक कार्ड पेमेंट पर मिलेगा। इनकी कीमत क्रमशः 32,998 रुपये और 35,998 रुपये है।
Amazon Prime और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट
यदि आप Prime सदस्य हैं और आपके पास Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आप फ्लैट 5% कैशबैक पा सकते हैं, जबकि नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए यह कैशबैक 3% होगा।
ये भी पढ़े- Noise लाया GaN एडाप्टर और मैग्नेटिक केबल: एक साथ 4 डिवाइस को करेगा चार्ज; कीमत ₹999 से शुरू
Realme GT 6T के प्रमुख फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.78 इंच का फुल एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, जो 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है।
- प्रोसेसर: 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB स्टोरेज उपलब्ध है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ, और 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मिलता है।
- बैटरी: फोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C पोर्ट।
- सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 191 ग्राम वजन।