Realme GT 7 Pro का मॉक रेंडर हाल ही में Weibo पर सामने आया है, जिसमें इसके नए डिजाइन का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Realme GT 5 Pro में एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल था, लेकिन GT 7 Pro के मॉक रेंडर में एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड है, जो Realme GT 6 (चाइना वेरिएंट) के डिजाइन से मेल खाता है।
Realme GT 7 Pro का डिजाइन
चीनी टिपस्टर Digital Chat Station (DCS) ने आगामी फ्लैगशिप फोन्स का डिजाइन लीक किया था, जिसमें GT 7 Pro का डिजाइन सबसे बाईं ओर देखा जा सकता है। लीक हुई स्कीमैटिक के आधार पर बनाए गए मॉक रेंडर में फोन के पीछे की ओर व्हाइट बैक पैनल और टॉप पर बाईं ओर एक स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। इसमें तीन कैमरे और एक LED फ्लैश शामिल हैं। बैक पैनल का बाकी हिस्सा क्लिन और मिनिमलिस्टिक रखा गया है, जिसमें नीचे बाईं ओर "realme" की ब्रांडिंग वर्टिकली दी गई है।
Realme GT 7 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का BOE X2 LTPO डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और चारों तरफ माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 की लॉन्च डेट से उठा पर्दा: 9 सितंबर को दस्तक देगा ये धांसू फोन; इतनी होगी कीमत
Realme GT 7 Pro को Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16 GB RAM और 1 TB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आगामी फोन को पावर देने वाला 6,000mAh से अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।डिवाइस को Android 15 और IP68/69 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 12GB रैम, 32MP फ्रंट कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ आया Realme का धाकड़ फोन; देखें कीमत-फीचर
कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, Realme GT 7 Pro में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और Sony LYT-600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है। कैमरा सिस्टम 10x हाइब्रिड जूम और 120x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच HyperOS और 18 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme GT 7 Pro की संभावित लॉन्च डेट
रियलमी GT 7 Pro के चीन में अक्टूबर और नवंबर के बीच लॉन्च होने की संभावना है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को दिसंबर, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ बाजार में आने वाला यह पहला डिवाइस बन सकता है।