Logo
Realme GT 7 Pro: रियलमी अपने नए GT 7 Pro स्मार्टफोन को नवंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। लीक में इस आगामी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है।

Realme GT 7 Pro: रियलमी अपने नए Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी करने की योजना पर काम कर रहा है। लीक के मुताबिक इस फोन को नवंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

Realme GT 7 Pro की लॉन्च डेट
लीकस्टर "Panda is Bald" के अनुसार, OnePlus 13 अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होगा, जबकि Realme GT 7 Pro के नवंबर की शुरुआत में आने की उम्मीद है। OnePlus 13 का डिजाइन नए एडवांस मटेरियल्स के साथ आने की संभावना है, जबकि Realme GT 7 Pro ग्लास और कंपोजिट मटेरियल्स से बना होगा।

Realme GT 7 Pro के संभावित स्पेसिपिकेशन
रियलमी GT 7 Pro में 6.78 इंच का BOE X2 LTPO डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसमें चारों किनारों पर माइक्रो-कर्वेचर डिजाइन होगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है, साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी होगी।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, देखें फीचर्स-कीमत

कैमरे के मोर्चे पर, Realme GT 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, GT 7 Pro में iPhone 16 जैसा सॉलिड-स्टेट कैमरा कंट्रोल बटन दिए जाने की संभावना है।

Realme GT 7 Pro Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 16 GB तक की रैम और 1 TB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन को पावर देने वाला लगभग 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करेगा। हैंडसेट Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर काम कर सकता है।

5379487