Realme GT 7 Pro Pre-booking start in india: रियलमी के धाकड़ फोन Realme GT 7 Pro की भारत में प्री-बुकिंग आज यानी 18 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। यह फोन कंपनी का सबसे पावरफुल फोन है, जिसमें Snapdragon 8 Elite के साथ अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड की भी सुविधा मिलती है।
सरल शब्दों में कहें तो यूजर्स इस फोन से गहरे पानी में भी फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन की इन खास विशेषताओं के कारण यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, ब्रांड ने फिलहाल फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है, जिसको अधिकारिकी तौर पर 26 नवंबर दोहपर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको फोन को प्री-बुक करने की सारी डिटेल विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें...
Realme GT 7 Pro Pre-booking
Realme GT 7 Pro फोन 18 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफलाइन चैनलों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जिसे 1000 रुपए की कीमत पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। वहीं यूजर्स को ऑफलाइन प्री-बुकिंग के लिए 2 हजार रुपए देने होंगे। साथ ही Realme ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है, जो इस प्रकार है:
ये भी पढ़ेः- Best Xiaomi Smartphone: 15 हजार से कम में खरीदें शाओमी के धाकड़ फोन, मिलेगा 108MP कैमरा और धांसू बैटरी
ऑनलाइन प्री-बुकिंग (Amazon.in और Realme.com) पर ऑफर्स
- ₹3,000 का बैंक ऑफर
- 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI
- 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस
- अतिरिक्त 1 साल की वारंटी
ऑफलाइन प्री-बुकिंग (स्टोर्स पर):
- 3000 रुपए की बैंक छूट
- 12 महीनों की नो कोस्ट EMI और 24 महीनो की मंथली इंस्टालमेंट का ऑप्शन
- 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
- 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस
Realme GT 7 Pro के दमदार फीचर्स
Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच 1.5K OLED पंच होल डिस्प्ले है, जिसमें 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी की सुविधा भी मिलेगी। स्मार्टफोन में खूबसूरत Mars Design दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। साथ ही, Crystal Armor Glass इसकी मजबूती को और बढ़ाता है। यह डिवाइस IP69+IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है।
ये भी पढ़ेः- Best smartphone: पावरफुल बैटरी वाले टॉप-4 स्मार्टफोन्स, मात्र 19 मिनट में चार्ज हो जाएगी फुल बैटरी; देखें लिस्ट
सबसे खास बात ये है कि Realme GT 7 Pro में इंडस्ट्री का पहला Underwater Photography Mode होगा, जो पानी के अंदर भी बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित, Realme GT 7 Pro 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज प्रदान करता है।
यह Android 14 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है, जिसके साथ कंपनी इस डिवाइस के लिए 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच का वादा करती है। इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,500mAh की बड़ी बैटरी है। ऑप्टिक्स की बात करें तो GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर, 50MP का Sony IMX882 3x टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। आगे की तरफ़, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का शूटर है।