Logo
Realme GT 7 Pro फोन 4 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी होगी सहित अन्य दमदार फीचर्स होंगे। लॉन्च से पहले जानिए कीमत और खासियत।

Realme GT 7 Pro Launch Date: रियलमी ने अपने नए Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने के लिए 4 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। यह स्मार्टफोन पहले ही कई सर्टिफिकेशंस और बेंचमार्क टेस्ट्स में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। हाल ही में इसे Geekbench पर मॉडल नंबर “RMX5010” के साथ देखा गया है, जहा इसने शानदार प्रदर्शन किया है।

Realme GT 7 Pro का Geekbench स्कोर
Geekbench 6.3.0 पर Realme GT 7 Pro ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,153 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,554 स्कोर प्राप्त किया। यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें Oryon CPU आर्किटेक्चर के साथ हाई परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं। इसमें 6 कोर 3.53 GHz पर क्लॉक किए गए हैं और 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर 4.32 GHz पर काम करते हैं।

इस फोन में एडवांस Adreno 830 GPU दिया गया है, जो 44% बेहतर प्रदर्शन और 25% अधिक एनर्जी एफिसिएंसी प्रदान करता है। साथ ही, Hexagon NPU में 45% की वृद्धि की गई है ताकि AI प्रोसेसिंग और फास्ट हो सके।

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी GT 7 Pro में 6.78-इंच का Samsung Eco² OLED Plus डिस्प्ले है, जो माइक्रो-quad कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। यह 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट और 8T LTPO तकनीक सपोर्ट करता है। इसकी ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक पहुंच सकती है। कुल मिलाकर यूजर्स को इस फोन में शानदार विजुअल अनुभव मिलेगा।

कैमरा और बैटरी भी पावरफुल
यह स्मार्टफोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें, तो Realme GT 7 Pro में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें दो 50MP सेंसर और एक 8MP सेंसर शामिल है। इसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स
Realme GT 7 Pro, Android 15 और Realme UI 6 के साथ आएगा। इसमें Qualcomm का अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, मेटल मिड-फ्रेम और IP68/69 रेटिंग जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती हैं। यह तीन कलर: Mars Design (ऑरेंज), Star Trail Titanium, और Light Domain White में उपलब्ध होगा।

भारत में लॉन्च और कीमत
Realme GT 7 Pro चीन के साथ-साथ अगले महीने भारत में भी लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 8GB से लेकर 24GB तक रैम और 128GB से 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन होंगे के ऑप्शन। वर्तमान में इसकी कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इसे लगभग 50 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

5379487