Realme Narzo N63 Launch: रियलमी ने भारत में अपने Narzo सीरीज के डिवाइस में एक नया मॉडल जोड़ा है, जिसका नाम Realme Narzo N63 है। यह डिवाइस Realme C63 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। बजट रेंज डिवाइस होने के बावजूद, Narzo N63 में महंगे फोन जैसे फीचर्स हैं। इस नए फोन में वीगन लेदर बैक के साथ स्लिम 7.74mm डिजाइन, रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक और बेहतरीन फास्ट चार्जिंग रेट है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Realme Narzo N63 Launch: स्पेसिफिकेशन
रियलमी नार्जो एन 63 में सामने की तरफ 6.74-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है, जो स्मूथ विजुअल प्रदान करता है और इसका पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक पहुचता है। फोन UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-G57 GPU से लैस आता है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें, तो आपको इस रियलमी के सस्ते फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा, जिसके साथ एक LED फ्लैश की सुविधा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोन का डायमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.74mm है, जो बताता है कि यह फोन काफी स्लिम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Realme Narzo N63 Launch: कीमत और उपलब्धता
नार्जो एन 63 को भारतीय बाजार में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसमें बेस 4GB+64GB मॉडल की प्रभावी लॉन्च कीमत 7999 रुपए है। जबकि, इसके दूसरे वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, उसकी प्रभावी लॉन्च कीमत 8499 रुपए है। डिवाइस की बिक्री 10 जून से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक इस फोन को Amazon और Realme.com के माध्यम से खरीद सकेंगे।