Realme Neo 7 Launch Date Confirmed: Realme ने चीन में अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन Realme Neo 7 की लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च होगा, लेकिन GT ब्रांडिंग नहीं होगी। Realme GT Neo 7 को पहले ही मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने के लिए टीज किया जा चुका है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट पर चलने और 7,000mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है।
कंपनी द्वारा Weibo पर साझा किए गए टीज़र पोस्टर के अनुसार, Realme Neo 7 चीन में 11 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 बजे) लॉन्च होगा। यह Realme की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से देश में पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेः- Honor 300 सीरीज 2 दिसंबर को देगी दस्तक: 16GB रैम और पावरफुल प्रोससेर से होगी लैस; लॉन्च से पहले सभी डिटेल हुई लीक
Realme Neo 7 की कीमत और एक्सेपक्टेड फीचर
Realme Neo 7 की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये) होने की पुष्टि की गई है। इसे 2 मिलियन से ज़्यादा AnTuTu स्कोर, 6,500mAh से ज़्यादा क्षमता वाली बड़ी बैटरी और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड बिल्ड होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेः- Xiaomi Black Friday: स्मार्टफोन से लेकर TV, ईयरबड्स समेत इन गैजेट्स पर मिल रही 65% तक की छूट; यहां देखें डिटेल
हाल ही में लीक में दावा किया गया है कि Realme Neo 7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी होगी। इसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसमें 8.5mm पतली बॉडी हो सकती है। बता दें, Realme GT Neo 6 को मई में चीन में 12GB RAM + 256GB वर्शन के लिए CNY 2,099 (लगभग 22,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।