Realme Neo 7 SE: Realme लगातार हर महीने नए फोन लॉन्च कर रहा है। दिसंबर में, ब्रांड ने चीन में Dimensity 9300+ चिप और 7,000mAh बैटरी के साथ Realme Neo 7 की घोषणा की थी। इस महीने, Realme ने वैश्विक बाजार के लिए Realme 14 Pro और 14 Pro+ स्मार्टफोन का अनावरण किया। इसी कड़ी में अब ब्रांड आने वाले चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद, चीन में Realme Neo 7 SE फोन को पेश करने का प्लान बना रहा है।
इस फोन में Dimensity 8400-Max चिप होने की उम्मीद है, जो घरेलू बाजार में Redmi Turbo 4 से मुकाबला करेगा। स्मार्टफोन पहले ही ENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म के डेटाबेस में दिखाई दे चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें 7,000mAh बैटरी होगी। यह डिवाइस चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है, जो इसके फास्ट चार्जिंग क्षमताओं का संकेत देता है।
Realme Neo 7 SE 3C सर्टिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी Realme Neo 7 SE का मॉडल नंबर RMX5080 है। यह डिवाइस अब 3C के डेटाबेस में VCB8OACH चार्जिंग पावर के साथ लिस्टिड है, जो 80W चार्जिंग तक सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि Realme Neo 7 SE मॉडल, Neo 7 के जैसे ही समान बैटरी क्षमता और चार्जिंग क्षमताएं प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े-ः Huawei लाया दो धांसू गैजेट्स: 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा इमर्सिव ऑडियो; देखें कीमत
Neo 7 SE के वैश्विक रूप से लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि इसका सही नाम स्पष्ट नहीं है, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इसे चीन के बाहर Realme GT 7T के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाली रिपोर्ट्स इसके आधिकारिक नाम पर अधिक स्पष्टता प्रदान करेंगी।
Realme Neo 7 SE स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme Neo 7 SE में 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन होगा। Dimensity 8400-Max चिपसेट वाला यह फोन 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज प्रदान कर सकता है। यह Android 15 और Realme UI 6 के साथ प्रीलोडेड होगा।
सेल्फी के लिए, Neo 7 SE में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। डिवाइस के पिछले पैनल में Sony IMX882 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसमें सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।