Logo
POCO X7 की सेल भारत में शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत ₹19,999 है, जिसमें ₹2,000 का कूपन डिस्काउंट शामिल है। यहां चेक करें लॉन्च ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।

POCO X7 Sale Starts: पोको ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन POCO X7 को भारत में लॉन्च किया। यह X7 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है, जो आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने पहले दिन की बिक्री के लिए खास ऑफर्स भी पेश किए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।

POCO X7 Sale Starts: कीमत और लॉन्च ऑफर्स
पोको X7 की शुरुआती कीमत ₹19,999 है, जिसमें ₹2,000 का कूपन डिस्काउंट शामिल है। यह ऑफर केवल पहले दिन के लिए उपलब्ध है। POCO X7 तीन खूबसूरत कलर्स- पोको येलो, कॉस्मिक सिल्वर और ग्लेशियर ग्रीन में उपलब्ध है।

ऑफर

  • बैंक ऑफर: ICICI बैंक कार्ड्स पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट।
  • एक्सचेंज ऑफर: पुराने फोन पर ₹2,000 तक की अतिरिक्त छूट।
  • नो-कॉस्ट EMI: 9 महीने तक बिना ब्याज की ईएमआई का विकल्प।

कीमत

  • 8GB + 128GB मॉडल: ₹21,999
  • 8GB + 256GB मॉडल: ₹23,999

POCO X7 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस।
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Ultra (4nm) प्रोसेसर।
  • कैमरा:
  • 50MP मुख्य कैमरा (Sony LYT-600 सेंसर)।
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा।
  • 2MP मैक्रो कैमरा।
  • 20MP सेल्फी कैमरा।
  • बैटरी और चार्जिंग: 5500mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग।
  • एंड्रॉयड 14 के साथ Xiaomi Hyper OS.
  • अन्य फीचर्स: डुअल सिम सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डस्ट और वाटरप्रूफ रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग।
5379487