Logo
Realme ने अपने नए Neo7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह पावरफुल फोन 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और कई अन्य दमदार फीचर्स के साथ के साथ आता है। जानें डिटेल।

Realme Neo7 launch: रियलमी ने चीन में अपना नया Neo7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Neo सीरीज का नया फोन है, जो अपने दमदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इसमें 6.78-इंच का 1.5K 120Hz BOE डिस्प्ले दिया गया है, जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Realme Neo7 के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच BOE S2 OLED, 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz 8T LTPO रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट।
  • प्रोसेसर: Dimensity 9300+ 4nm चिपसेट और Immortalis-G720 GPU।
  • कैमरा: OIS के साथ 50MP IMX882 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा।
  • बैटरी: 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी।
  • डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन: IP68 + IP69 रेटिंग।
  • ऑडियो: USB Type-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स।
  • कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और NavIC सपोर्ट।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series की चर्चा तेज, लीक में सामने आए स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन और परफॉर्मेंस
Realme Neo7 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। इसका वजन 213 ग्राम और मोटाई 8.56mm है। Crystal Armor Glass इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाता है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

Realme Neo7 की कीमत और उपलब्धता
12GB + 256GB: 2199 युआन (लगभग 25,665 रुपए)।
16GB + 256GB: 2299 युआन (लगभग 26,835 रुपए)।
12GB + 512GB: 2499 युआन (लगभग 29,170 रुपए)।
16GB + 512GB: 2799 युआन (लगभग 32,675 रुपए)।
16GB + 1TB: 3299 युआन (लगभग 38,510 रुपए)।

12GB + 256GB वेरिएंट पर पहली सेल के दौरान 100 युआन का डिस्काउंट मिलेगा। फोन की प्री-ऑर्डर शुरू हो चुकी है और बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी।

5379487