Realme P3 Series Launched: रियलमी ने आज (19 मार्च) बुधवार को भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Realme P3 5g को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Realme P3 5G और Realme P3 Ultra 5G डिवाइस में शामिल है। कंपनी के नए Ultra मॉडल में MediaTek Dimensity 8350 Ultra SoC प्रोसेसर है, जबकि बेस वेरिएंट में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट है।
दोनों स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी से लैस हैं, जबकि Ultra वेरिएंट में 80W AI बायपास चार्जिंग तकनीक का समर्थन है। Realme P3 Ultra में एक ग्लो-इन-दार्क रियर पैनल भी है, जो स्टारलाइट इंक प्रोसेस का उपयोग करता है। हैंडसेट्स की फर्स्ट सेल भी आज से ही शुरू होगी, जिसमें ग्राहकों का 3 हजार रुपए तक का आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Realme P3 Ultra 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme ने नए P3 Ultra 5G हैंडसेट के 8GB + 128GB वेरिएंट को भारत में ₹26,999 की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹27,999 और ₹29,999 है। फोन को Neptune Blue और Orion Red रंगों में और वेगन लेदर फिनिश के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसमें ग्लो-इन-दार्क लूणर डिज़ाइन विकल्प भी उपलब्ध है।
हालांकि, फर्स्ट सेल के ऑफर डिस्काउंट के तहत Realme P3 Ultra 5G के बेस वेरिएंट को ₹22,999 की सबसे कम प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसमें ₹3,000 तक के बैंक ऑफर और ₹1,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। यह 25 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और प्री-बुकिंग 19 मार्च को दोपहर 2 बजे IST से शुरू होगी।
ये भी पढ़े-ः boAt Storm Infinity:15 दिनों की लंबी बैटरी के साथ 25 मार्च को होगी लॉन्च; Amazon पर लाइव हुआ लैंडिंग पेज
Realme P3 5G की कीमत और उपलब्धता
वहीं, Realme P3 5G की कीमत भारत में 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹16,999 से शुरू होती है, जबकि 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹17,999 और ₹19,999 है। इसे Comet Grey, Nebula Pink, और Space Silver रंगों में उपलब्ध कराया गया है।
ग्राहक ₹2,000 तक के बैंक ऑफर के साथ Realme P3 5G को खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट की पहली बिक्री 26 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। साथ ही, 19 मार्च को शाम 6 बजे से 10 बजे तक इसे एक पहली बिक्री के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme P3 Ultra 5G, Realme P3 5G की विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन
Realme P3 Ultra 5G में 6.83-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है, जिसमें 2,500Hz तक की टच सैंपलिंग रेट है। यह MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
वहीं, Realme P3 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1,500 निट्स टच सैंपलिंग रेट और ProXDR सपोर्ट के साथ आता है। यह Snapdragon 6 Gen 4 5G चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज है। दोनों फोन Realme UI 6.0 स्किन के साथ Android 15 पर चलते हैं।
ये भी पढ़े-ः VI ने शुरू की 5G सर्विस: मात्र ₹299 में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, Jio और Airtel के छूटे पसीने!
ऑप्टिक्स के लिए, Realme P3 Ultra 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी रियर सेंसर है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है, इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। बेस Realme P3 5G में भी 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर सेंसर है, इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। दोनों फोनों में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Realme P3 5G और P3 Ultra 5G में 6,000mAh बैटरी है। बेस वेरिएंट 45W वायर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि Ultra वेरिएंट 80W AI बायपास चार्जिंग तकनीक का समर्थन करता है। Vanilla Realme P3 5G को IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है, जबकि P3 Ultra 5G को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स प्राप्त हैं।