realme Pad 2 Lite: रियलमी ने शुक्रवार, 13 सितंबर को भारत में realme P2 Pro के साथ अपने नए पावरफुल टैबलेट- realme Pad 2 Lite को भी लॉन्च किया। हम पहले ही रियलमी पी 2 प्रो को कवर कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम Pad 2 Lite टैबलेट को कवर कर रहे हैं, जिसमें 10.95 इंच डिस्प्ले, 16GB तक रैम के साथ और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। तो आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
realme Pad 2 Lite के फीचर्स
डिजाइन पर नजर डालें तो realme Pad 2 Lite में वीगन लेदर फिनिश के साथ 8.32mm स्लीक डिजाइन है। इसमें 10.5 इंच बड़ी एलसीडी स्क्रीन है, जो 1920 x 1200 रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह एक आई कम्फर्ट डिस्प्ले है।
स्पेसिपिकेशन की बात करें तो यह नया टैबलेट realme Pad 2 की तरह ही मीडियाटेक हीलियो G99 SoC चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम (कुल 16GB तक) के साथ जोड़ा गया है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है और इसे पावर देने वाली 8300mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 15W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro 5G फोन 12GB तक रैम और 80W चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
सबसे खास बात ये है यह टैबलेट रियलमी UI 5.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर काम करता है और इसमें कैमरे के मोर्चे पर रियर में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा है। अन्य खासियतों में, इस टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर,
USB टाइप-सी ऑडियो, क्वाड स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं भी हैं।
यह भी पढ़ें: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Xiaomi 14T सीरीज की 26 सितंबर को होगी एंट्री, कंपनी ने किया कंफर्म
realme Pad 2 Lite की कीमत और उपलब्धता
रियलमी पैड 2 लाइट को भारतीय बाजार में दो कलरः स्पेस ग्रे और नेबुला पर्पल में लॉन्च किया गाय है। जहां तक कीमत की बात है तो इसकी कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। यह टैबलेट जल्द ही realme.com, Flipkart और मेनलाइन चैनलों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।