Redmi A3x Launch: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने इस साल की शुरुआत में, Redmi A3x एंट्री-लेवल फोन को वैश्विक बाजार के लिए आधिकारिक तौर पर उपलब्ध हो गया था। अब, ब्रांड ने इस फोन को भारतीय बाजार के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। इसे Xiaomi India की वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालें...
Redmi A3x की भारत में कीमत
आधिकारिक वेबसाइट पर Redmi A3x को दो वेरिएंट: 3GB+64GB और 4GB+128GB में लिस्ट किया गया है। इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 6,999 रुपए और 7,999 रुपए हैं। हीलांकि, वर्तमान में Amazon India पर फोन का केवल बेस मॉडल ही खरीदने के लिए लिस्ट है। A3x को मिडनाइट ब्लैक, ओशन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट जैसे कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Redmi A3x के स्पेसिफिकेशन
रेडमी A3x का माप 168.4 x 76.3 x 8.3mm है और इसका वजन 193 ग्राम है। आगे की तरफ, इसमें 6.7 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जो 1650 x 720 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी लैसै है।
हुड के नीचे, Redmi A3x में Unisoc T603 चिपसेट है, जिसे LPDDR4x RAM, eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह Android 14 पर आधारित MIUI पर काम करता है। कंपनी ने इसे दो Android OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा की है।
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि, रियर में डुअल कैमरा है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का असिस्टेंस लेंस शामिल है।
अन्य खासियतों में, फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक के साथ डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, FM रेडियो, USB-C पोर्ट, एक इंटिग्रेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक फीचर्स मिलते हैं।