Logo
Redmi K70 Ultra Sale: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने हाल ही में Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो पहली सेल के लिए 20 जुलाई को उपलब्ध हुआ। अब, ब्रांड ने दावा किया है कि फोन को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Redmi K70 Ultra Sale: रेडमी ने चीन में Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip फोल्डेबल फोन के साथ Redmi K70 Ultra का अनावरण किया। अगले दिन यानी 20 जुलाई को यह फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ, जिसे ग्राहकों से चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने दावा किया है कि इस नए फोन ने रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की है।

Redmi K70 Ultra: ग्राहकों को खूब भाया फोन
रेडमी ने Redmi K70 Ultra की पहली सेल की उल्लेखनीय सफलता की पुष्टि करने के लिए पोस्टर जारी किया। जैसे ही फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ, ग्राहकों की लाइन लग गई। कंपनी ने दावा किया है कि सेल शुरु होन के महज तीन घंटे के अंदर इस फोन ने 2024 की पहली सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन की खासियत क्या है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।

Redmi K70 Ultra
Redmi K70 Ultra

Redmi K70 Ultra की क्या है कीमत?
Redmi K70 Ultra को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 12GB+256GB वेरिएंट के लिए कीमत 2,599 युआन (लगभग 29,902 रुपए) है। फोन के 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+512GB एडिशन की कीमत क्रमशः 2,899 युआन (लगभग 33,349 रुपए), 2,899 युआन (लगभग 33,349 रुपए) और 3,199 युआन (लगभग 36,792 रुपए) है। यह तीन कलर: इंक फेदर (Black), क्लियर स्नो (White), और आइस ग्लास (Purple) में आता है।

Redmi K70 Ultra का एक Champion Edition में है, जो 24GB+1TB कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसकी कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,002 रुपए) है। स्पेशल एडिशन वेरिएंट आने वाले दिनों में चीन में उपलब्ध होगा।

Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.67-इंच का OLED 8T LTPS पैनल है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस में डाइमेंशन 9300+ चिप और D1 ग्राफिक्स चिप, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः फोन के साथ 10 हजार का Moto Buds फ्री, जल्द खरीदें

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट वाला Sony IMX906 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें डुअल स्पीकर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, मेटल फ्रेम और IP68 रेटेड चेसिस जैसे अन्य स्पेक्स भी हैं।

Xiaomi Mix Fold 4 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Xiaomi Mix Flip के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

CH Govt hbm ad

Latest news

5379487