Logo
Redmi K80 Launched: शाओमी ने अपना नया फोन Redmi K80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। फोन में पावरफुल 6,550mAh बैटरी और धांसू प्रोसेसर मिलता है।

Redmi K80 Launched: Xiaomi ने चीनी मार्केट में अपनी मच अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में Redmi K80 और K80 Pro मॉडल शामिल है। यह फोन शाओमी की अब तक की सबसे ब़ड़ी बैटरी और नवीनतम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है।

इतना ही नहीं फोन में 16GB रैम के साथ 50MP लाइट फ्यूजन कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो खींचने का वादा करता है। साथ ही यह फोन भी आजकल के एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन के जैसे वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ आता है, जिसे गीले हाथों से भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए अब फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में भी विस्तार से जान लेते है।

Redmi K80 के स्पेसिफिकेशन
Redmi K80 में 3200 x 1440 के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच 2K डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विज़िबिलिटी के लिए 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,800 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग और चुनिंदा गेम्स में 2560Hz तक टच सैंपलिंग को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में HDR10+, डॉल्बी विजन, HDR विविड और श्याओमी किंगशान आई प्रोटेक्शन 2.0 भी शामिल हैं, जो बेहतरीन विजुअल और आंखों को आराम देते हैं।

ये भी पढ़े-ः Redmi Watch 5 लॉन्च: eSIM ऑप्शन, 24 दिनों तक चलने वाली इस घड़ी को पानी में भी कर सकेंगे उपयोग; देखें कीमत 

डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे TSMC की 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है। यह 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Adreno 750 से लैस है। यह बेहतर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए क्वालकॉम के AI इंजन को स्पोर्ट करता है और इसमें कुशल हीट मैनेजमेंट के लिए डुअल-लूप 3D कूलिंग सिस्टम शामिल है।

20MP का फ्रंट और 50Mp का बैक कैमरा 
य़ह फोन हाइपरओएस 2 पर चलता है, जिसमें बेहतर परफॉरमेंस, तेज़ ऐप लॉन्च और लो-लेंटेसी जैसी सुविधाएं है। यह 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। Redmi K80 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का लाइट फ्यूजन मुख्य कैमरा है, जिसमें बड़ा f/1.6 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है।

ये भी पढ़ेः- Tecno भारत में ला रहा दो फोल्डेबल फोन: 24GB RAM के साथ मिलेगी डुअल AMOLED स्क्रीन; देखें फीचर्स

इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जो 120° का फील्ड ऑफ़ व्यू देता है और 2MP का मैक्रो सेंसर है जो विस्तृत क्लोज़-अप के लिए है। कैमरा सिस्टम सुपर नाइट मोड, डायनामिक फ़ोटो और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी उन्नत कार्यक्षमताओं को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ़, इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा है जो क्रिस्प और वाइब्रेंट पोर्ट्रेट शॉट्स देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

पावरफुल बैटरी 
Redmi K80 में 6,550mAh की बड़ी बैटरी है, जो Xiaomi की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। यह 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो न्यूनतम डाउनटाइम के साथ विस्तारित उपयोग सुनिश्चित करता है। यह अनुकूलित पावर दक्षता और सुरक्षित चार्जिंग के लिए सर्ज P3 चार्जिंग चिप और सर्ज G1 बैटरी प्रबंधन चिप से लैस है।

स्मार्टफोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69-रेटेड है। इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है जो गीले हाथों से भी सहजता से काम करता है, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, NFC और एक संपूर्ण फ्लैगशिप अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर है। 

Redmi K80 की कीमत 
Redmi K80 चार खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है। इसमें ओब्सीडियन ब्लैक, स्नो व्हाइट, माउंटेन ग्रीन और मूनलाइट ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है। यह हैंडसेट पाँच कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इनकी कीमत इस प्रकार है.. 

  • 12GB + 256GB: 2,499 युआन (लगभग 29,124 रुपए) 
  • 16GB + 256GB: 2,699 युआन ( लगभग 31,455 रुपए) 
  • 12GB + 512GB: 2,899 युआन ( लगभग 33,786 रुपए) 
  • 16GB + 512GB: 3,199 युआन (लगभग 37,279 रुपए) 
  • 16GB + 1TB: 3,599 युआन (लगभग 41,941 रुपए) 

यह डिवाइस चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है और जल्द ही वैश्विक बाज़ारों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।

5379487