Redmi K80 Pro Launched: रेडमी ने अपनी K सीरीज़ में विस्तार करते हुए नवीनतम स्मार्टफोन Redmi K80 Pro को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन के साथ-साथ शाओमी लॉन्च इवेंट में Redmi K80 और लेटेस्ट Redmi Watch 5 को भी पेश किया है। रियलमी का यह दोनों फोन प्रीमियम फीचर्स से लैस है, लेकिन यह प्रो फोन अपने बेस वेरिएंट Redmi K80 की तुलना में डिस्प्ले, प्रदर्शन, कैमरा फीचर्स और चार्जिंग तकनीकों में अपग्रेडेशन के साथ अलग है।
इसके अलावा K80 प्रो की सबसे खास बात इसका ऑटोमोबाइल लेम्बोर्गिनी स्क्वाड्रा कोर्स नामक एक स्पेशल एडिशन मॉडल है। इस एडिशन में एक यूनिक डिज़ाइन है, जो दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है और एक कस्टमाइज़्ड गिफ्ट बॉक्स में आता है। यह फोन विशेष रूप से 16GB RAM + 1TB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है।
यह एडिशन न केवल विज़ुअल अपील को बढ़ाता है बल्कि अपने डिवाइस में मौजूद कई एडवांस फीचर्स इसे सबसे अलग बनाता है। यहां हम आपको Redmi K80 Pro हैंडसेट के फीचर्स-कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
ये भी पढ़ेः- Redmi K80: बड़ी बैटरी, Snapdragon 8 जेन 3 चिप और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च; बस इतनी है कीमत
Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Redmi K80 Pro फोन में 6.67-इंच का 2K AMOLED फ्लैट स्क्रीन है, जिसे TCL के साथ मिलकर बनाया गया है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन की डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन, फुल ब्राइटनेस DC डिमिंग और हाई 2560Hz इंस्टेंटेनियस टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा K80 Pro फोन में एक अल्ट्रा-नैरो बॉटम फ्रेम है, जो अधिक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
प्रदर्शन- रेडमी K80 Pro स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ एक सपोर्टेड D1 गेमिंग चिप के साथ आता है, जो बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए रेज इंजन 4.0 के बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, K80 Pro में वाष्प-तरल पृथक्करण (vapor-liquid separation)डिज़ाइन के साथ एक हाई डुअल-लूप 3D आइस-सील्ड कूलिंग सिस्टम शामिल है, जो टेम्प्रेचर कंट्रोल को कुशलतापूर्वक मैनेज करता है, जिससे यह फोन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।
ये भी पढ़े-ः Redmi Watch 5 लॉन्च: eSIM ऑप्शन, 24 दिनों तक चलने वाली इस घड़ी को पानी में भी कर सकेंगे उपयोग; देखें कीमत
कैमरा- फ़ोटोग्राफ़ी के मामले में K80 Pro अपने ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। प्रो वर्शन OIS के साथ 50MP 1/1.55″ लाइट फ़्यूज़न 800 सेंसर, 32MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आता है।
बैटरी और चार्जिंग- K80 Pro में 6000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे क्विक पावर-अप और सुविधा सुनिश्चित होती है।
अतिरिक्त सुविधाएँ- K80 Pro फोन Xiaomi HyperOS 2.0 को सपोर्ट करता है और इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68/IP69 रेटिंग जैसी एडवांस सुविधाएँ शामिल हैं। इसके अलावा K80 Pro में T1S सिग्नल एन्हांसमेंट चिप और Xiaomi Xingchen Communication तकनीक शामिल है, जो 19 5G फ़्रीक्वेंसी बैंड सपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है।
Redmi K80 Pro की कीमत और उपलब्धता
रेडमी K80 प्रो की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 3699 युआन (लगभग 43,126 रुपए) से शुरू होती है, जो 16GB + 1TB मॉडल के लिए 4799 युआन (लगभग 55,956 रुपए) तक जाती है। वहीं, विशेष लेम्बोर्गिनी चैंपियन एडिशन की कीमत 4999 युआन (लगभग 58,288 रुपए) है। K80 Pro को स्नो रॉक व्हाइट, माउंटेन ग्रीन और मिस्टीरियस नाइट ब्लैक में पेश किया गया है।