REDMI Note 13 Pro 5G: अगर आप एक नया और पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए रेडमी का Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह डिवाइस शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इस कैमरे से DSLR जैसी तस्वीरें कैप्चर की जा सकती है। यानी यह फोन उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जो सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते हैं। अब, आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
REDMI Note 13 Pro 5G: कीमत और ऑफर्स
रेडमी का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपए की सीधी छूट के बाद 24,999 रुपए में खरीदने के लिए लिस्ट है। जबकि, इसकी एमआरपी ₹28,999 है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन को खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। इच्छुक ग्राहक चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके 3000 रुपए की छूट का लाभ ले सकते हैं। यानी आपके पास इस फोन को पूरे 4 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है। यहां ध्यान देना होगा कि यह कीमत REDMI Note 13 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी फोन 8GB+256 और 12GB+256 वेरिएंट में भी आता है, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर क्रमशः ₹26,999 और ₹28,999 में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट पर भी 3 हजार रुपए की अतिरिक्त बैंक छूट उपलब्ध है। अब, आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः Sony का बड़ा धमाल: मार्केट में लॉन्च किया Xperia 10 VI स्टाइलिश Smartphone, जानें कीमत-फीचर्स
REDMI Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform 5G Processor द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें सामने की तरफ 6.67 इंच बड़ी AMOLED स्क्रीन है, जो 1.5K (2712 x 1220 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
डिवाइस की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें वाले कैमरा सेटअप हैं। कंपनी इस इस फोन में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा देती है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 12 series की लॉन्च डेट कंफर्म, स्पेसिफिकेशन से भी उठा पर्दा
REDMI Note 13 Pro 5G फोन में 5100mAh की बैटरी है, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रदान करती है। डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस यह
स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।