Logo
रेडमी ग्लोबली मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में 200MP कैमरा और बड़ी बैटरी मिलेगी।

Redmi Note 14 Pro Debut in Global Markets Soon: शाओमी ने पिछले हफ्ते अपने घरेलू बाजार चीन में लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 Pro को लॉन्च किया था। इस सीरीज में वेनिला Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ डिवाइस शामिल है। अब कंपनी इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

हालांकि कंपनी ने अभी Redmi ने Redmi Note 14 सीरीज के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, कथित तौर पर HyperOS कोड में पाया गया एक संदर्भ Redmi Note 14 सीरीज के वैश्विक वेरिएंट के संभावित कैमरा स्पेसिफिकेशन और कोडनेम का संकेत देता है। इसके मुताबिक ब्रांड इस फोन के वैश्विक वर्शन को उनके चीनी डिवाइस की तुलना में कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। 

Mi कोड पर Redmi Note 14 Pro सीरीज हुई लिस्ट
XiaomiTime को HyperOS कोड पर Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ को लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 14 Pro+ के ग्लोबल वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 200-मेगापिक्सल का Samsung S5KHP3 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का OV02B10 सेंसर शामिल होगा। तुलना के लिए, चीनी वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल का OVX8000 मुख्य सेंसर और 50-मेगापिक्सल का JN1 टेलीफोटो सेंसर है।

ये भी पढ़ेः- Google ला रहा धांसू कैमरा वाला Pixel 9a फोन: 7 साल के OS अपडेट के साथ 8GB RAM; लॉन्च से पहले सभी डिटेल्स लीक  

Redmi Note 14 Pro+ के भारतीय वेरिएंट में कथित तौर पर 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। चीनी वर्शन की तरह, Redmi Note 14 Pro+ का ग्लोबल वेरिएंट कथित तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला वही 6.67-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है।

200MP का शानदार कैमरा 
इसके अलावा, रिपोर्ट का दावा है कि चीन के बाहर लॉन्च होने वाले Redmi Note 14 Pro वेरिएंट में 200-मेगापिक्सल का Samsung S5KHP3 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का OV02B10 मैक्रो सेंसर होगा। चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर है।

ये भी पढ़ेः Apple ला रहा सबसे सस्ता iPhone SE 4: OLED डिस्प्ले, A18 चिप के साथ मिलेगा 48MP कैमरा; देखें कीमत-फीचर 

कहा जाता है कि Redmi Note 14 Pro में चीनी मॉडल की तरह ही MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट और 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है। Redmi Note 14 Pro सीरीज़ में कथित तौर पर IP69 रेटिंग होगी।

Redmi Note 14 Pro की कीमत (चीनी वेरिएंट) 
Redmi Note 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro को पिछले हफ़्ते चीन में CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। पहले वाले में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बैटरी है, जबकि दूसरे में 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। दोनों हैंडसेट को IP68 जल और धूल प्रतिरोध रेटिंग प्राप्त है।

5379487