Logo
JioHotstar Free Subscription Plan: मुकेश अंबानी ने नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है। अब रिलायंस जियो के Rs 949 वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

JioHotstar Free Subscription Plan: भारत के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने OTT प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत कंपनी ने अपना नया JioHotstar प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मर्जर से बना है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ ही वेबसाइट को लाइव कर दिया है। इसके अलावा एंड्रॉइड, आईओओस, और स्मार्ट टीवी पर अपनी मौजूदा ऐप्स को रिब्रांड भी कर दिया है। 

इतना ही नहीं, कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म JioHotstar को पेश करने के साथ अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को भी लाइव कर दिया हैं। दिलचस्प बात है कि जियो अपने कई यूजर्स को एक जियोहॉटस्टार JioHotstar की मुफ्त में मेंबरशिप एक्सेस दे रहा है। यहां हम आपको JioHotstar फ्री मेंबरशिप का लाभ उठाने की प्रोसेस डिटेल से बता रहे हैं। आइए जानें...  

ये भी पढ़े-ः JioHotstar ने दिया फैंस को बड़ा झटका: अब IPL मैच देखने के लिए देने होंगे पैसे, जानें नई पॉलिसी

जियोहॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप कैसे लें?  
जियोहॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप का लाभ लेने के लिए आपके पास सबसे पहले जियो का सिम कार्ड होना चाहिए। साथ ही में उसमें आपको Jio का Rs 949 प्रीपेड रिचार्ज लेना पडे़गा। क्योंकि कंपनी ने अपने Rs 949 प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ ही जियोहॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप का लाभ दे रही हैं। 

इसके अलावा भी यह प्लान कई लाभों के साथ आता है, जिसमें 90 दिन की फ्री JioHotstar मोबाइल प्लान की सदस्यता भी शामिल है। इसके अलावा, यह प्लान 84 दिनों की सेवा प्रदान करता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 SMS प्रति दिन, और 2GB हाई-स्पीड डेटा रोज़ मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps तक घट जाती है।

ये भी पढ़े-ः JioHotstar Subscription Plans: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक... ₹50 कम में मिलेगा हर तरह का कंटेंट, जानें पूरी डिटेल 

JioHotstar एक्सेस के अलावा, Rs 949 प्लान में Jio की अन्य सेवाओं जैसे JioTV और JioCloud का भी एक्सेस मिलेगा। जो यूजर्स पहले से JioCinema या Disney+ Hotstar का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपने वर्तमान प्लान की वैधता खत्म होने तक इसका आनंद ले सकते हैं। उसके बाद, उन्हें JioHotstar की सदस्यता लेने या Rs 949 के रिचार्ज प्लान से फिर से मेंबरशिप प्राप्त करनी होगी। 

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान 

  1. JioHotstar मोबाइल प्लान की कीमत Rs 149 (3 महीने) है, जिसमें कंटेंट एक ही डिवाइस पर देखा जा सकता है और इसमें ऐड्स होते हैं।
  2. अगर यूजर बिना ऐड्स के अनुभव चाहता है, तो Premium प्लान Rs 499 प्रति माह या Rs 1,499 प्रति वर्ष का है, जिसमें 4K रेजोल्यूशन और मल्टीपल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
  3. Super JioHotstar प्लान Rs 299 (3 महीने) या Rs 899 (वार्षिक) में उपलब्ध है, जो ऐड्स के साथ ड्यूल स्क्रीन सपोर्ट करता है।
5379487