Samsung Galaxy F06 5G Launched in india: सैमसंग ने भारत में अपनी अपनी F-सीरीज़ लाइनअप का विस्तार करते हुए दो नए सस्ते फोन गैलेक्सी F16 5G और गैलेक्सी F06 5G को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन एंट्री-लेवल 5G सेगमेंट को फोक्स्ड करते हैं, जो हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले के साथ कई दमदार फीचर्स से लैस है।

नए Galaxy F06 5G फोन में शानदार 50MP का कैमरा दिया है, जिससे यूजर्स फोन में DSLR कैमरा जैसी फोटो क्लिक कर सकें। साथ ही, हैंडसेट में लॉन्ग-टर्म सॉफ़्टवेयर सपोर्ट जैसी प्रमुख सुविधाएँ दी हैं। आइए अब नए गैलेक्सी F06 5G की कीमत, बैटरी, सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स के बारें में करीब से जानते हैं।

Samsung Galaxy F06 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग के नए गैलेक्सी F06 5G फोन में HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच PLS LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जो 6GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़े-ः सोलर चार्जिंग वाली रग्ड स्मार्टवॉच लाया Garmin: पूरे 110 दिनों की बैटरी के साथ मिलेंगे ढेरों हेल्थ फीचर्स; जानें कीमत

नया F06 फोन Android 15 पर चलता है जिसके ऊपर नवीनतम One UI 7 है। सैमसंग ने डिवाइस को चार साल तक OS अपग्रेड और सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है, जिससे यह फोन बिना किसी परेशानी के पूरे 4 साल तक नया जैसा रहेगा। इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, डिवाइस में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का सहायक लेंस है, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल को हैंडल करता है। अतिरिक्त सुविधाओं में हाइब्रिड सिम स्लॉट के माध्यम से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफ़ोन जैक और 191 ग्राम का हल्का डिज़ाइन शामिल है।

ये भी पढ़े-ः Oppo Reno13 का नया खूबसूरत कलर वेरिएंट लॉन्च: 12GB रैम की ताकत के साथ मिलेगी मजबूत बॉडी, पानी में भी नहीं होगा खराब

Samsung Galaxy F06 5G: भारत में कीमत, उपलब्धता
सैमसंग ने नए गैलेक्सी F06 5G फोन को दो वेरिएंट: 4GB+128GB और  6GB+128GB में उतारा है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 6GB+128GB की कीमत 11,499 रुपए है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बहामा ब्लू (Bahama Blue) और लिट वॉयलेट (Lit Violet) रंग में खरीद के लिए उपलब्ध है।