Logo
Samsung Galaxy Ring: सैमसंग ने गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही अपने गैलेक्सी रिंग से पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्ट रिंग कई एडवांस फीचर्स से लैस होगा। यहां इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग ने 17 जनवरी को अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट में कंपनी ने मच अवेटेड गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) का अनावरण किया है। इसके साथ इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Ring से भी पर्दा उठाया। हालांकि, ब्रांड ने इस स्मार्ट रिंग को लॉन्च नहीं किया है और न हीं इसके खासियतों के बारे में बताया है। इवेंट के दौरान इस रिंग का एक टीजर पोस्ट किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यह एक पावरफुल डिवाइस है।

सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Ring से उठाया पर्दा
गैलेक्सी अनपैक्ड के दौरान सैमसंग ने अपने गैलेक्सी रिंग का एक झलक दिखाया है। कंपनी द्वारा जारी टीजर में रिंग बेहद ही स्टाइलिश दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक यह हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की यह अपकमिंग रिंग हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर, स्ट्रेस मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटर जैसी फीचर्स के साथ आएगी। कहा जा रहा है कि कंपनी AI की मदद से इस स्मार्ट रिंग को और भी पावरफुल बना सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ेंः Galaxy S24 के लॉन्च होते ही Samsung Galaxy S23 की कीमत हुई धड़ाम, जल्द करें ऑर्डर

Samsung Galaxy S24 Series भारत में लॉन्च
जहां तक बात सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज की बात है तो इस लाइनअप में कुल तीन मॉडल- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी एस 24 के 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। टॉप एंड वेरिएंट Samsung Galaxy S24 Ultra में शानदार 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि गैलेक्सी एस 24 ओर गैलेक्सी एस 24 प्लस में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस है।

Samsung Galaxy S24 Series के सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

5379487