Logo
Samsung Galaxy S24 Price Drop: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने अपने फोन की कीमत में कटौती आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू होने के दिन ही की है।

Samsung Galaxy S24 Price Drop: iPhone 16 Series की भारत में सेल शुरू होने के बाद एप्पल स्टोर्स के बाहर आईफोन लवर्ल की जमकर भीड़ उमड़ रही है। सभी अपने हाथों में एप्पल के नए मॉडल को देखना चाहते हैं। लेकिन आईफोन 16 के क्रेज के बीच सैमसंग ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 की कीमत कम कर दी है। ऐसे में अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Galaxy S24 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। तो आइए इसकी नई कीमते और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 की कीमत हुई कम
सैमसंग ने एक प्रेस नोट में बताया कि Galaxy S24 पर आपको ₹15,000 तक की छूट मिल सकती है। इसमें ₹12,000 का इंस्टेंट कैशबैक और ₹3,000 का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक शामिल है। यानी अगर आप कोई पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं या चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹3,000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि Galaxy S24 को आप ₹59,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत ₹74,999 है।

Samsung Galaxy S24 की मूल कीमतें वेरिएंट्स अनुसार

  • 8GB/128GB मॉडल की कीमत: ₹74,999
  • 8GB/256GB मॉडल की कीमत: ₹79,999
  • 8GB/512GB मॉडल की कीमत: ₹89,999

Samsung Galaxy S24 की खासियतें
सैमसंग Galaxy S24 में 6.2-इंच का 1080p LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 1-120Hz के बीच डायनामिकली बदलता है और इसमें 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस आता है और इसमें 4,000mAh बैटरी की बैटरी है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: लावा के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर, सेल जल्द होगी समाप्त

कैमरे की बात करें, तो Samsung Galaxy S24 में 50MP वाइड, 10MP 3x टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए 7 जनरेशन तक के OS अपग्रेड और 7 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च का असर?
दिलचस्प बात यह है कि Samsung ने Galaxy S24 का यह ऑफर उसी दिन लॉन्च किया है, जब Apple की iPhone 16 सीरीज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुई। iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 है, जो कि Galaxy S24 के सबसे कम कीमत वाले मॉडल से भी ज्यादा है। iPhone 16 Series के सभी मॉडल्स की कीमत जानने के लिए क्लिक करें।

5379487