Samsung Galaxy S25+: सैमसंगअपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25+ को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इस फोन 6.7 इंच का QHD+ 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और शानदार ब्राइटनेस का अनुभव देगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर मौजूद है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो, इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4900mAh की बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G फोन 6 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Galaxy S25+ लेटेस्ट OneUI 7 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। इसे सिल्वर शैडो, नेवी, मिंट और आइसब्लू जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अभी इसकी सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है।
Samsung Galaxy S25+ Full Specifications😀:-
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) December 27, 2024
6.7" QHD+ 120Hz LTPO AMOLED Display
• Snapdragon 8 elite for Galaxy
• 50MP Main + 12MP UW + 10MP 3x Tele
• 12MP Front
• 4900mAh + 45W wired + 25W wireless (expected)
• OneUI 7
Colors & Variants
• Colors : Silver Shadow, Navy,… pic.twitter.com/tsMM8mteBB
यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं। Samsung Galaxy S25+ की कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।