Logo
Samsung Galaxy XCover 7 Launch soon In India: सैमसंग भारत में अपना एक मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस होगा।

Samsung Galaxy XCover 7 Launch Soon In India: सैमसंग भारतीय बाजार में एक मजबूत स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्सकवर 7 को लॉन्च करने की तैयारी में है। डिवाइस के सपोर्ट पेज को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि सैमसंग का यह मजबूत स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इससे पहले नवंबर 2023 में गैलेक्सी XCover 7 को मॉडल नंबर SM-G556B के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया। इसके अलावा, स्मार्टफोन को मलेशिया और थाईलैंड में भी सर्टिफिकेशन मिला है। अब, सपोर्ट पेज लाइव होने के बाद ऐसी संभावना है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।

Samsung Galaxy XCover 7 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एक्सकवर 7 को ड्युरेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। डिवाइस IP68 वाटर-रेजिस्टेंस रेटेड है और यह MIL-STD-810H मानकों का अनुपालन करता है। इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 6.6-इंच FHD+ TFT डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ेंः चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाएगा Xiaomi का धाकड़ फोन, 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द देगा दस्तक

यह स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, माना जाता है कि इसका डाइमेंशन 6100+ है। डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी XCover 7 में 50MP मेन कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में XCover Key, नॉक्स कैप्चर के साथ बारकोड स्कैनिंग और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट मिलता है।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,050mAh की बैटरी है। डिवाइस का वजन 240 ग्राम और माप 169 x 80.1 x 10.2mm है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक, POGO पिन और एक USB-C पोर्ट भी शामिल है। गैलेक्सी एक्सकवर 7 एंड्रॉयड 14 और वन यूआई 6 पर काम करेगा।

5379487