Samsung Galaxy Z Flip6 price leak: सैमसंग अपने नए फोल्डेबल गैलेक्सी Z फ्लिप6 फोन को 10 जुलाई को लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस पुराने मॉडल गैलेक्सी Z फ्लिप5 का उत्तराधिकारी होगा। इसी बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग गैलेक्सी Z फ्लिप6 फोन की कीमत लीक हो गई है।
Samsung Galaxy Z Flip6 की क्या होगी कीमत?
कहा जा रहा कि पिछले साल के फोल्डेबल की तुलना में यह फोन अमेरिका में $100 (लगभग 8,349 रुपए) महंगा हो सकता है। इसी तरह एक यूरोपीय रिपोर्ट के अनुसार, Z फ्लिप6 लगभग €150 (13,427 रुपए) महंगा होगा।
SamInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप6 को 256 जीबी मॉडल के लिए €1,340 (लगभग 1,19,959 रुपए) और 512 जीबी मॉडल के लिए €1,467 (लगभग 1,31,329 रुपए) में पेश करेगा।
Samsung Galaxy Z Flip5 की क्या है कीमत?
आपको बता दें कि वर्तमान में Samsung Galaxy Z Flip5 के 8GB+256GB वेरिएंट के लिए भारत में कीमत ₹99999 और 8GB+512GB वेरिएंट के लिए ₹109999 है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में लेटेस्ट Samsung Galaxy Z Flip6 की कीमत लगभग 20 हजार रुपए ज्यादा होगी।
Samsung Galaxy Z Flip6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
उम्मीद है कि यह फोल्डेबल फोन 12 जीबी रैम के साथ आएगा, जो कि अभी तक गैलेक्सी Z फ्लिप फोन की पूरी लाइनअप में नहीं है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 4000 mAh की बैटरी होगी, जो Z फ्लिप 5 में 3,700 mAh की बैटरी से ज्यादा है। इसी तरह नए अपकमिंग फोन में 50 MP f/1.8 PDAF मेन कैमरा होगा। Samsung Galaxy Z Flip6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
हालांकि, अभी तक ब्रांड ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। ये कीमतें यूरोपीय देशों में वैट और शुल्क के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।