Samsung Galaxy Z Fold Special Edition: सैमसंग ने कोरियाई बाजार के लिए Galaxy Z Fold Special Edition लॉन्च किया है, जो अब तक के Galaxy Z Fold सीरीज में सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई 10.6mm और वजन 236 ग्राम है, जो इसे Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला और 3 ग्राम हल्का बनाता है। जब इसे फोल्ड किया जाता है, तो इसकी मोटाई केवल 4.9mm होती है, जबकि Z Fold 6 में यह 5.6mm थी।
बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरा
इस नए स्पेशल एडिशन का सबसे बड़ा बदलाव इसकी बड़ी स्क्रीन है। कंपनी ने इसमें 8-इंच QXGA+ इंटरनल सक्रीन देती है, जिसमें 20:18 आस्पेक्ट रेशियो है, जो इसे पहले से चौड़ा बनाता है। बाहरी डिस्प्ले भी 6.5-इंच का है, जिसमें 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
प्रोसेसर और बैटरी
इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy SoC है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह IP48 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है और इसे Armor Aluminum और Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन मिला है। फोन में 4400mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
कैमरे में भी अपग्रेड किया गया है। Galaxy Z Fold Special Edition में 200MP का मेन कैमरा है, जबकि Z Fold 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP 3x टेलीफोटो कैमरे को बरकरार रखा गया है। इंटरनल स्क्रीन के लिए इसमें 4MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और बाहरी स्क्रीन के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: iQOO 13 फोन 6150mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, जानें डिटेल
अन्य फीचर्स
इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP48 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साथ इसमें 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है। इस फोन का वजन 236 ग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition की कीमत 2,789,600 वोन (लगभग ₹1,70,295) है और यह कोरिया में 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे खरीदने और 31 दिसंबर तक एक्टिवेट करने वाले ग्राहकों को Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 Pro, और Galaxy Tab S10 Ultra जैसे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे।