Logo
Vivo Y28 5G Launch Soon In India: वीवो अपने नए स्मार्टफोन Y28 5G को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। लीक रेंडर से पता चलता है कि ग्राहक रोजाना मात्र 31 रुपये की EMI भरकर इस फोन को अपना बना सकेंगे।

Vivo Y28 5G Launch Soon In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च करके बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है। अब एक लीक में खुलासा किया गया है कि कंपनी अपने Y सीरीज में एक नया डिवाइस जोड़ने पर काम कर रहा है। Appuals की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वीवो जल्द ही भारत में अपने वाई सीरीज के तहत Vivo Y28 5G फोन को लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में इस फोन की कीमत की और रेंडर का भी खुलासा किया गया है। Y28 5G जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y27 5G स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी होगा।

Vivo Y28 5G की भारत में क्या होगी कीमत?
Appuals की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वीवो का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये होगी। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये होने की उम्मीद है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो बैंक डिस्काउंट के जरिए स्मार्टफोन पर 2.7% की छूट भी प्रदान करेगा।

रोजाना 31 रुपये खर्च करने पर आपका हो जाएगा फोन
लीक हुए मार्केटिंग रेंडर से खुलासा होता है कि लॉन्च के शुरुआत में कंपनी Vivo Y28 5G फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस फोन पर ईएमआई ऑप्शन भी प्रदान करेगा। लीक इमेज से पता चलता है कि ग्राहक प्रति दिन महज 31 रुपये की EMI भरकर वीवो के इस फोन को अपना बना सकेंगे। रेंडर से इसके कलर ऑप्शन का भी पता चलता है जिसमें जिक्र किया गया है कि डिवाइस क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा कलर में आएगा। हालांकि, लीक रेंडर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। क्योंकि, कंपनी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

Vivo Y28 5G Price
Vivo Y28 5G Price

Vivo Y27 5G
जहां तक बात Vivo Y27 5G की है तो कंपनी ने इसे इसी साल जुलाई (2023) में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ था है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC प्रोसेसर से लैस वीवो का इस डिवाइस में 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की भी सुविधा मिलती है। कैमरे के मोर्चे पर Y27 5G फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 5000 mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ग्राहक इस फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत और मिस्टिक ब्लैक, सैटिन पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

5379487