Logo
Tecno Camon 30 Series: टेक्नो भारत में अपने कैमन 30 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च के लिए टीज किया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है।

Tecno Camon 30 Series Launch Soon In India: टेक्नो ने MWC 2024 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) इवेंट के दौरान, कैमन सीरीज के Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G और Camon 30 Pro 5G स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने इस लाइनअप के भारत में लॉन्च के लिए टीज किया है।

Tecno Camon 30 Series का टीजर
मार्च 2024 में, Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G को भारत में BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। लेकिन अब, ब्रांड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक टीजर साझा किया गया है। इस टीजर वीडियो में आगामी डिवाइस की फोटोग्राफी क्षमता को दर्शाता है। टीजर से पता चलता है कि टॉप मॉडल प्रीमियर और प्रो मॉडल में सोनी सेंसर है।

इसके अलावा, कैमन 30 प्रीमियर या कैमोन 30 प्रो में वीगन लेदर बैक पैनल है। ऐसा लग रहा है कि इन स्मार्टफोन के वैश्विक और भारतीय वेरिएंट के बीच कोई अंतर नहीं है। इसलिए उम्मीद है कि भारतीय मॉडल के स्पेक्स वैश्विक मॉडल के समान होंगे।

Tecno Camon 30 Series के स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon 30 4G मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि 5G मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC है। Camon 30 Pro 5G और हाई-एंड Camon 30 Premier 5G मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC के साथ आते हैं। इनमें 5,000mAh की बैटरी है और यह 70W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola का Moto G Stylus 2024 फोन लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा 120Hz डिस्प्ले, जानिए कीमत-फीचर्स

ऑप्टिक्स के लिए, Tecno Camon 30 के 4G और 5G दोनों वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डुअल रियर फ्लैश यूनिट के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। दूसरी ओर, Tecno Camon Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 1/1.56 इंच 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

यह भी पढ़ेंः Vivo Y28 4G को मिला FCC सर्टिफिकेशन: बैटरी और फास्ट चार्जिंग का खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च

Tecno Camon 30 Premier 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दूसरा 50 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सभी मॉडलों में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5379487