Tecno Camon 40 Series Launch: बार्सिलाना में चल रही MWC (Mobile World Congress) 2025 में टेक्नो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Camon में एक नया दमदार फोन पेश किया है। इस लाइनअप में Tecno Camon 40, Camon 40 Pro, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G शामिल हैं।
इन फोनों में एक नया One-Tap बटन और 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे हैं। ये Tecno AI से लैस हैं, जिसमें कई AI-सपोर्टेड इमेजिंग और क्रिएटिव फीचर्स शामिल हैं। इन हैंडसेट्स की बिक्री जल्द ही चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में होने की संभावना है। हालांकि ब्रांड फिलहाल फोन को पेश किया, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा होना अभी बाकि है। चलिए तब तक फोन के फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है।
Tecno Camon 40 सीरीज़
नई Tecno Camon 40 सीरीज़ फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity Ultimate प्रोसेसर्स मिलता हैं। वहीं, Tecno Camon 40 Premier 5G को MediaTek Dimensity 8350 Ultimate AI SoC द्वारा संचालित किया गया है। यह चिपसेट प्राप्त करने वाला यह पहला हैंडसेट कहा जा रहा है। इस सीरीज़ में 12GB RAM और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
Tecno Camon 40 Premier 5G, Camon 40 Pro और Camon 40 Pro 5G में Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है। इन्हें IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स मिलती हैं। ये TÜV Rheinland सर्टिफाइड हैं और 72 महीने यानी की पूरे 6 साल तक की लग-फ्री प्रदर्शन की पेशकश करने का दावा किया जाता है। वहीं, Vanilla Tecno Camon 40 को IP66 रेटिंग मिली है, जो धूल और पानी से बचाती है।
ये भी पढ़े-ः Realme देगा सैमसंग- Poco को कड़ी टक्कर: भारत में लाया सस्ता 50MP कैमरा फोन, प्रीमियम डिजाइन और धांसू फीचर्स से है लैस
डिस्प्ले और डिजाइन
Tecno Camon 40 सीरीज़ के सभी वेरिएंट में AMOLED डिस्प्ले हैं। इनमें Dolby Atmos ऑडियो के साथ स्टीरियो ड्यूल स्पीकर यूनिट्स भी हैं। सबसे टॉप-ऑफ-द-लाइन Premier 5G वेरिएंट में 5,100mAh की बैटरी और 70W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
One-Tap बटन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, सभी हैंडसेट्स में 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे हैं। One-Tap बटन और AI-बैक्ड FlashSnap मोड के साथ उपयोगकर्ता तुरंत तस्वीरें खींच सकते हैं, वो भी आसानी से। इसके अलावा, Tecno Camon 40 Premier 5G, स्वान-नेक कर्व डिज़ाइन के साथ, 50-मेगापिक्सल के Sony LYT-701 सेंसर से लैस है, जिससे बेहतर नाइट फोटोग्राफी परिणाम मिलते हैं।
इसके कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो ऑटोफोकस के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल्स को भी सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट रात या कम रोशनी में 4K 60fps Pre-ISP वीडियो कैप्चर कर सकता है, जिसमें एक "इंडीपेंडेंट इमेजिंग चिप" मिलती है।
ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 Ultra: ₹30,610 सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला फोन, Amazon से तुरंत करें बुक
AI फीचर्स
Tecno Camon 40 सीरीज़ के फोनों में AI फीचर्स में AI Eraser 2.0, AIGC Portrait 2.0, AI Perfect Face, AI Sharpness Plus, AI Image Extender, Universal Tone, AI Writing और AI Translate शामिल हैं। Ella AI Assistant उपयोगकर्ताओं को शेड्यूलिंग, नेविगेशन और इमेज रिकग्निशन में मदद करता है। हैंडसेट्स Google’s Circle to Search फीचर और AI कॉल असिस्टेंट के साथ कॉल ट्रांसलेशन और कॉल समरी टूल्स को भी सपोर्ट करते हैं।
Tecno Camon 40 सीरीज़: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Tecno Camon 40 सीरीज़ हैंडसेट्स की कीमत और उपलब्धता विवरण अभी तक घोषित नहीं किया है, हालांकि इनके अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।