Tecno Pova 6 Pro Launch: मोबाइल फोन कंपनी टेक्नो ने आखिरकार आज यानी 29 मार्च को भारतीय बाजार में अपना नया Pova 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। डिवाइस को पहली बार MWC 2024 इवेंट के दौरान पेश किया गया था। टेक्नो का यह नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। यहां हम इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
Tecno Pova 6 Pro के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
सबसे इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आर्क इंटरफेस की सुविधा है जिसमें पीछे की तरफ 200 से अधिक एलईडी हैं, जो 100 से अधिक कस्टमाइजेशन ऑप्शन प्रदान कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 7.9mm पतला है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः 90Hz डिस्प्ले, Helio G91, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ आईटेल का नया पावरफुल स्मार्टफोन, जानिए कीमत-फीचर्स
6,000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला पहला फोन
टेक्नो पोवा 6 प्रो भारत का पहला स्मार्टफोन है जो 6,000mAh बैटरी पैक से लैस और 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह महज 19 मिनट की चार्जिंग में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट लगते हैं।
कैमरे की बात करें तो, टेक्नो पोवा 6 प्रो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक एआई लेंस के साथ 10x इन-सेंसर जूम प्रदान करता है। सेल्फी और वीडिय कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का शूटर है।
यह भी पढ़ेंः रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Narzo 70 5G किया लॉन्च; धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जानें स्पेसिफिकेशन
अन्य खासियतों में टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और नौ लाइटिंग मोड और वर्चुअल रैम सपोर्ट शामिल है जो कुल मेमोरी को 24GB तक बढ़ा देता है।
Tecno Pova 6 Pro की कीमत और ऑफर
टेक्नो ने पोवा 6 प्रो को 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि, इसके 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 21,999 रुपए है। खरीदार दोनों मॉडलों पर लॉन्च ऑफर के तहत तत्काल 2,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत घटकर क्रमशः 17,999 रुपए और 19,999 रुपए रह जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक, डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा
कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को 4,999 रुपए की फ्री गिफ्ट भी दे रही है। इच्छुक ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शनः Meteorite Gray और Comet Green में अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकेंगे। इसकी सेल 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे IST पर शुरू होगी।